शादी में सभी की निगाहें दुल्हन पर टीकी रहती है, ऐसे में लड़कियां अपने लहंगे, ज्वेलरी, मेकअप सभी का ध्यान रखती है
लेकिन आज हम कुछ मेहंदी डिजाइन लेकर आए हैं, जिनसे दुल्हन आइडिया ले सकती है और अपनी शादी में लगवा सकती है
ब्राइडल मेहंदी में हमेशा दुल्हन के हाथों को भरा जाता है। चलिए कुछ मेंहदी डिजाइन्स देखते हैं
ब्राइडल मेहंदी में ये डिजाइन काफी सुंदर है। इसमें काफी खूबसूरती से डिजाइन बनाया गया है। आप यहां से आइडिया ले सकती है
ब्राइडल मेहंदी में ये डिजाइन भी काफी खूबसूरत है
ये डिजाइन भी आप शादी में बनवा सकती है। इसमें ऊपर बना डिजाइन सभी को बार-बार आपकी मेहंदी देखने पर मजबूर करेगा
बैक हैंड पर ये डिजाइन बनवा सकती है और नेल एक्सटेंशन के साथ और भी खूबसूरत लगेंगे
ये डिजाइन भी दुल्हन के लिए बेस्ट है
इस डिजाइन में हाथ पर शादी की डेट लिखी गई है। आप भी इस डिजाइन से आइडिया ले सकते हैं