Bridal Mehndi Designs : दुल्हन ऐसे लगवाएं मेंहदी, सब करेंगे तारीफ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Bridal Mehndi Designs : दुल्हन ऐसे लगवाएं मेंहदी, सब करेंगे तारीफ

Bridal Mehndi Designs : दुल्हन ऐसे लगवाएं मेंहदी, सब करेंगे तारीफ

hdhdhfdgh

शादी में सभी की निगाहें दुल्हन पर टीकी रहती है, ऐसे में लड़कियां अपने लहंगे, ज्वेलरी, मेकअप सभी का ध्यान रखती है

ुकुट्ुे्

लेकिन आज हम कुछ मेहंदी डिजाइन लेकर आए हैं, जिनसे दुल्हन आइडिया ले सकती है और अपनी शादी में लगवा सकती है

ब्राइडल

ब्राइडल मेहंदी में हमेशा दुल्हन के हाथों को भरा जाता है। चलिए कुछ मेंहदी डिजाइन्स देखते हैं

bridal 2

ब्राइडल मेहंदी में ये डिजाइन काफी सुंदर है। इसमें काफी खूबसूरती से डिजाइन बनाया गया है। आप यहां से आइडिया ले सकती है

bridal mehndi 1

ब्राइडल मेहंदी में ये डिजाइन भी काफी खूबसूरत है

ु्ुे्ुि

ये डिजाइन भी आप शादी में बनवा सकती है। इसमें ऊपर बना डिजाइन सभी को बार-बार आपकी मेहंदी देखने पर मजबूर करेगा

Bridal Mehendi

बैक हैंड पर ये डिजाइन बनवा सकती है और नेल एक्सटेंशन के साथ और भी खूबसूरत लगेंगे

रिुर्ु

ये डिजाइन भी दुल्हन के लिए बेस्ट है

इस डिजाइन में हाथ को अच्छे से भरने के साथ ही उसमें थोड़ा बीच बीच में खाली स्पेस दिया है जो काफी सुंदर लग रहा है84678

इस डिजाइन में हाथ पर शादी की डेट लिखी गई है। आप भी इस डिजाइन से आइडिया ले सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

14 − six =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।