शादी का दिन दुल्हा और दुल्हन के नाम होता है। सभी की निगाहें इन्हीं पर होती हैं। इसलिए हर कोई चाहता है कि वह अपनी शादी में सबसे खूबसूरत दिखे
लड़कियां अपनी शादी की शॉपिंग का ध्यान रखती है। ऐसे में जरूरी है कि आप लहंगा खरीदते समय कुछ बातों का ध्यान रखें क्योंकि ये आउफिट इ दिन काफी ज्यादा मायने रखता है
सेलिब्रिटीज को फॉलो करके ब्राइडल लहंगे का चयन न करें और लहंगे का कलर, डिजाइन और शेप (हैवी घेर, फिटेड लहंगा) सब दखें। जब लगे कि ये आपके ऊपर सूट करेगा तो इसे खरीद लें
शादी में दुल्हन को हमेशा रेड कलर का आउटफिट ही पहनाया जाता है ये ट्रेंड सा सेट हो चुका है। लेकिन आप शादी के लहंगा का चयन अपनी पसंद से और स्किन टोन के हिसाब से चुनें
शादी में ब्राइडल के लिए अक्सर हैवी एंब्रॉयडरी वाले लहंगे ही चुने जाते हैं, लेकिन ये वजन में काफी भारी होते हैं। इसलिए लहंगा का चयन करते हुए ध्यान दें कि उसकी एंब्रॉयडरी ऐसी हो कि वह लाइट वेट हो और देखने में भी अच्छा लगे
इस बात का पर ध्यान दें कि एंब्रॉयडरी ऐसी भी न हो जो स्किन पर पहनते वक्त चुभे। कपड़ा सॉफ्ट होना चाहिए
लहंगा खरीदते समय बॉडी शेप का ध्यान दें। जैसे कि अगर आपकी पियर बॉडी है तो आप स्ट्रेट लहंगा खरीद सकती हैं। लेकिन स्किनी बॉडी हो तो हैवी घेर का लहंगा खरीदना ठीक हो सकता है
शादी के लिए ब्राइडल लहंगा खरीदते वक्त कलर, डिजाइन सोच-समझकर तो लोग खरीदते हैं, लेकिन एंब्रॉयडरी पर भी ध्यान दें कि उसमें किस तरह का मैटेरियल इस्तेमाल किया गया है
ध्यान दें कि एंब्रॉयडरी में जैसा मैटेरियल यूज किया गया है, उसकी चमक जल्दी फीकी न पड़ जाए। इस तरह छोटी-छोटी गलतियों से बचकर आप एक परफेक्ट ब्राइडल लहंगा खरीद सकती हैं