Bridal Lehenga Mistake: ब्राइडल लहंगा खरीदते समय ये गलतियां करने से बचें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Bridal Lehenga Mistake: ब्राइडल लहंगा खरीदते समय ये गलतियां करने से बचें

Bridal Lehenga Mistake: ब्राइडल लहंगा खरीदते समय ये गलतियां करने से बचें

Bridal Lehengay

शादी का दिन दुल्हा और दुल्हन के नाम होता है। सभी की निगाहें इन्हीं पर होती हैं। इसलिए हर कोई चाहता है कि वह अपनी शादी में सबसे खूबसूरत दिखे

Bridal Lehenga65

लड़कियां अपनी शादी की शॉपिंग का ध्यान रखती है। ऐसे में जरूरी है कि आप लहंगा खरीदते समय कुछ बातों का ध्यान रखें क्योंकि ये आउफिट इ दिन काफी ज्यादा मायने रखता है

Bridal Lehenga7

सेलिब्रिटीज को फॉलो करके ब्राइडल लहंगे का चयन न करें और लहंगे का कलर, डिजाइन और शेप (हैवी घेर, फिटेड लहंगा) सब दखें। जब लगे कि ये आपके ऊपर सूट करेगा तो इसे खरीद लें

Bridal Lehenga pastel colour

शादी में दुल्हन को हमेशा रेड कलर का आउटफिट ही पहनाया जाता है ये ट्रेंड सा सेट हो चुका है। लेकिन आप शादी के लहंगा का चयन अपनी पसंद से और स्किन टोन के हिसाब से चुनें

Bridal Lehengas13

शादी में ब्राइडल के लिए अक्सर हैवी एंब्रॉयडरी वाले लहंगे ही चुने जाते हैं, लेकिन ये वजन में काफी भारी होते हैं। इसलिए लहंगा का चयन करते हुए ध्यान दें कि उसकी एंब्रॉयडरी ऐसी हो कि वह लाइट वेट हो और देखने में भी अच्छा लगे

wedding

इस बात का पर ध्यान दें कि एंब्रॉयडरी ऐसी भी न हो जो स्किन पर पहनते वक्त चुभे। कपड़ा सॉफ्ट होना चाहिए

Bridal Lehengas12

लहंगा खरीदते समय बॉडी शेप का ध्यान दें। जैसे कि अगर आपकी पियर बॉडी है तो आप स्ट्रेट लहंगा खरीद सकती हैं। लेकिन स्किनी बॉडी हो तो हैवी घेर का लहंगा खरीदना ठीक हो सकता है

Bridal Lehengas3

शादी के लिए ब्राइडल लहंगा खरीदते वक्त कलर, डिजाइन सोच-समझकर तो लोग खरीदते हैं, लेकिन एंब्रॉयडरी पर भी ध्यान दें कि उसमें किस तरह का मैटेरियल इस्तेमाल किया गया है

bridal

ध्यान दें कि एंब्रॉयडरी में जैसा मैटेरियल यूज किया गया है, उसकी चमक जल्दी फीकी न पड़ जाए। इस तरह छोटी-छोटी गलतियों से बचकर आप एक परफेक्ट ब्राइडल लहंगा खरीद सकती हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twelve + six =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।