Boots Idea For Woman : फैशन का जलवा दिखाने के लिए सर्दियों में महिलाएं पहनें ऐसे बूट्स - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Boots Idea for Woman : फैशन का जलवा दिखाने के लिए सर्दियों में महिलाएं पहनें ऐसे बूट्स

Boots Idea for Woman : फैशन का जलवा दिखाने के लिए सर्दियों में महिलाएं पहनें ऐसे बूट्स

प्िप

सर्दियों में महिलाओं की सबसे बड़ी दिक्कत होती है ठंड से बचना भी है और फैशन भी कम नहीं होना चाहिए

d0306rdv

ऐसे में अगर ठंड से बचने के लिए आपने जींस या स्वेटर की कलेक्शन कर ली है, तो हम आपको कुछ बूट्स डिजाइन भी बताने वाले हैं, जो आप इस सर्दी में पहन कर अपना जलवा बिखेर सकती है

िुप्िप

ब्लैक कलर बूट्स, ड्रैस या जींस में होना बेहद जरूरी है। इसलिए काले रंग के नी लेंथ तक बूस्ट आपके पास फूटवियर कलेक्शन में होना ही चाहिए

पववि्ुन

ब्राउन कलर के लेदर बूट्स आपके पास जरूर होने चाहिए। ये सभी तरीके के कपड़े और जींस के साथ चलते हैं

पि्प्िप

एंकल लेंथ तक बूट्स भी आपके पास होने चाहिए। ये जींस के साथ काफी अच्छे लगते हैं और आप इन्हें ऑफिस में भी पहन सकती है

7lw7p152

लाल रंग के बूट्स एक यूनिक चॉइस है जो आपको सबसे अलग बनाए। इसलिए ये तो आपकी कलेक्शन में होने चाहिए

s

बेज कलर के पेंसिल हाई हील्स बूट्स वाकई में काफी सुंदर और स्टाइलिश लगेगा। आपको ये जरूर फूटवियर कलेक्शन में शामिल करने चाहिए

3jazft80

किसी पार्टी में या थोड़ा फैशन का एक्स्ट्रा तड़का देने के लिए आप हाई हील्स वाले बूट्स भी ले सकती हैं। ये देखने में काफी अट्रैक्टिव लगते हैं

fjyoujcc

व्हाइट बूट्स भी आपकी कलेक्शन में होने चाहिए। क्योंकि ठंडी के मौसम में ये कलर काफी प्यारा लगता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seventeen − eight =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।