सर्दियों में महिलाओं की सबसे बड़ी दिक्कत होती है ठंड से बचना भी है और फैशन भी कम नहीं होना चाहिए
ऐसे में अगर ठंड से बचने के लिए आपने जींस या स्वेटर की कलेक्शन कर ली है, तो हम आपको कुछ बूट्स डिजाइन भी बताने वाले हैं, जो आप इस सर्दी में पहन कर अपना जलवा बिखेर सकती है
ब्लैक कलर बूट्स, ड्रैस या जींस में होना बेहद जरूरी है। इसलिए काले रंग के नी लेंथ तक बूस्ट आपके पास फूटवियर कलेक्शन में होना ही चाहिए
ब्राउन कलर के लेदर बूट्स आपके पास जरूर होने चाहिए। ये सभी तरीके के कपड़े और जींस के साथ चलते हैं
एंकल लेंथ तक बूट्स भी आपके पास होने चाहिए। ये जींस के साथ काफी अच्छे लगते हैं और आप इन्हें ऑफिस में भी पहन सकती है
लाल रंग के बूट्स एक यूनिक चॉइस है जो आपको सबसे अलग बनाए। इसलिए ये तो आपकी कलेक्शन में होने चाहिए
बेज कलर के पेंसिल हाई हील्स बूट्स वाकई में काफी सुंदर और स्टाइलिश लगेगा। आपको ये जरूर फूटवियर कलेक्शन में शामिल करने चाहिए
किसी पार्टी में या थोड़ा फैशन का एक्स्ट्रा तड़का देने के लिए आप हाई हील्स वाले बूट्स भी ले सकती हैं। ये देखने में काफी अट्रैक्टिव लगते हैं
व्हाइट बूट्स भी आपकी कलेक्शन में होने चाहिए। क्योंकि ठंडी के मौसम में ये कलर काफी प्यारा लगता है