वेडिंग सीजन में अगर आप सभी से अलग दिखना चाहते हैं तो बॉलीवुड एक्ट्रेस की तरह बंधेज प्रिंट में आउटफिट पहन सकती हैं
बंधेज लुक हमेशा फैशन में रहता है और काफी अट्रैक्टिव भी लगता है। ऐसे में आप बॉलीवुड एक्ट्रेस से आइडिया ले सकती है
हमेशा अपनी खूबसूरती से सभी का दिल जीतने वाली कैटरीना कैफ ने बंधेज प्रिटं की साड़ी पहनी है और लाइट मेकअप किया है
एक्ट्रेस सोनम कपूर ने मैरून कलर की घरचोला साड़ी पहन सकती है। इसके किनारे पर लेस वर्क है। एक्ट्रेस ने सीधे पल्ले में साड़ी ड्रेप की है
दीपिका पादुकोण ने जाल वाले बंधेज प्रिट की साड़ी को कैरी किया हैं, इसमें गोल्डन एंब्रॉयडरी वर्क किया गया है
शादी में यंग गर्ल्स बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट की तरह बंधेज पर्पल कलर का लहंगा पहन सकती है। इसके बॉर्डर पर एंब्रॉयडरी वर्क किया गया है
आलिया भट्ट ने रेड और येलो कलर की बंधेज साड़ी पहनी है और फ्रिल पल्ला रखा है। सिल्क बन के साथ लुक को कंप्लीट किया है
मेहंदी फंक्शन के लिए आप जाह्नवी कपूर की तरह ग्रीन कलर की साड़ी पहन सकती हैं। एक्ट्रेस ने इसके साथ ग्रीन कलर का वेलवेट ब्लाउज पहना है
नव्या नवेली नंदा की तरह आप बंधेज मिरर वर्क वाली साड़ी पहन सकती हैं। ये भी लुक काफी सुंदर लगेगा