हाल में रश्मि देसाई ने मेटलिक शेड वाली ऑर्गेंजा साड़ी में अपना लेटेस्ट लुक शेयर किया है, अभिनेत्री ने साड़ी के ब्लाउज को हेक्सागॉन डिजाइन में बनवाया है
ऐसे में यदि आप डीपनैक ब्लाउज पहनने में कंफर्टेबल हैं, तो आप भी अपनी किसी ऑर्गेंजा साड़ी के संग ऐसा ब्लाउज डिजाइन बुना सकती हैं
इसके संग पर्ल नेकपीस आपके लुक में चार चांद लगा देंगे, इस डिजाइन वाले ब्लाउज थोड़े डीप नेक में बनते हैं
वी नेक ब्लाउज का फैशन कभी भी आउट नहीं होता है, यह नेकलाइन डिजाइन काफी सिंपल और एलिगेंट लुक देता है
आप भी हिना खान की तरह अपनी किसी साड़ी के साथ वी नेक ब्लाउज स्टिच करवाकर खुद को स्टाइलिश लुक दे सकती हैं
इसको आप कोई भी टेलर आसानी से बनाकर दे देगा, इसमें दो तरह के नेक आप बनवा सकती हैं
एक तो डीप वी नेक और दूसरा नार्मल, इसको आप अपनी चॉइस के अनुसार बनवाएं, इसके साथ आप कोई भी पेंडेंट नेकलेस पेयर कर सकती हैं
आप ऑर्गेंजा साड़ी में खुद को गॉर्जियस लुक देने के लिए उसके संग डीप कट वाला राउंड नेक ब्लाउज भी स्टाइल कर सकती हैं, इसको आप पेडिड बनवाएं
पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर ने लेवेंडर कलर की ऑर्गेंजा साड़ी के संग गोल्डन कलर का वर्क वाला ब्लाउज पहना है
ऐसे नेकलाइन ब्लाउज के साथ आप भी एक्ट्रेस की तरह सिल्वर हैवी नेकलेस कैरी कर सकती हैं
TV Celebs Tattoo: इन सेलेब्स ने शरीर के इन अंगों पर बनवा रखे हैं टैटू, जान लीजिए क्या है मतलब