Blouse Neckline Designs Idea: ऑर्गेंजा साड़ी के लिए बनवाएं ऐसे नेकलाइन वाले ब्लाउज, खिल उठेगा लुक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Blouse Neckline Designs Idea: ऑर्गेंजा साड़ी के लिए बनवाएं ऐसे नेकलाइन वाले ब्लाउज, खिल उठेगा लुक

ऑर्गेंजा साड़ी के लिए परफेक्ट ब्लाउज नेकलाइन डिज़ाइन

47296256218489939493012700680729323071597120n

हाल में रश्मि देसाई ने मेटलिक शेड वाली ऑर्गेंजा साड़ी में अपना लेटेस्ट लुक शेयर किया है, अभिनेत्री ने साड़ी के ब्लाउज को हेक्सागॉन डिजाइन में बनवाया है

472940585184899395020127008411232956652783309n

ऐसे में यदि आप डीपनैक ब्लाउज पहनने में कंफर्टेबल हैं, तो आप भी अपनी किसी ऑर्गेंजा साड़ी के संग ऐसा ब्लाउज डिजाइन बुना सकती हैं

472198851184899393310127005906750530262463513n

इसके संग पर्ल नेकपीस आपके लुक में चार चांद लगा देंगे, इस डिजाइन वाले ब्लाउज थोड़े डीप नेक में बनते हैं

4622564199043947777198402359334790069526925n

वी नेक ब्लाउज का फैशन कभी भी आउट नहीं होता है, यह नेकलाइन डिजाइन काफी सिंपल और एलिगेंट लुक देता है

4620761019273450558870913907956856760568698n

आप भी हिना खान की तरह अपनी किसी साड़ी के साथ वी नेक ब्लाउज स्टिच करवाकर खुद को स्टाइलिश लुक दे सकती हैं

4622167954479667744023904871493266332612033n

इसको आप कोई भी टेलर आसानी से बनाकर दे देगा, इसमें दो तरह के नेक आप बनवा सकती हैं

4622257584235016704148968974107163187459176n

एक तो डीप वी नेक और दूसरा नार्मल, इसको आप अपनी चॉइस के अनुसार बनवाएं, इसके साथ आप कोई भी पेंडेंट नेकलेस पेयर कर सकती हैं

4726316195789278282241364348649431181000716n

आप ऑर्गेंजा साड़ी में खुद को गॉर्जियस लुक देने के लिए उसके संग डीप कट वाला राउंड नेक ब्लाउज भी स्टाइल कर सकती हैं, इसको आप पेडिड बनवाएं

4723232794242978507642271694758122344056969n

पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर ने लेवेंडर कलर की ऑर्गेंजा साड़ी के संग गोल्डन कलर का वर्क वाला ब्लाउज पहना है

4720096799589678727788097483045646396705902n

ऐसे नेकलाइन ब्लाउज के साथ आप भी एक्ट्रेस की तरह सिल्वर हैवी नेकलेस कैरी कर सकती हैं

4628134465492417541818064026968037373548037nTV Celebs Tattoo: इन सेलेब्स ने शरीर के इन अंगों पर बनवा रखे हैं टैटू, जान लीजिए क्या है मतलब

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five − 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।