आइए जानते हैं कि काला धागा बांधने के नियम
पैर के अंगूठे में काला धागा पहनते हुए ध्यान रखें कि धागे में हमेशा गांठ लगाकर ही बांधे
जब भी काला धागा पहने तो इसे शनिवार के दिन ही पहनें
यह दिन शनि देव को समर्पित होता है और काला रंग शनि देव को बेहद प्रिय है
इस दिन काला धागा बांधने से ज्यादा बेहतर परिणाम मिलते हैं
साथ ही काले धागे को दो, चार या छ के घेरे में बांधना शुभ होता है
अगर आपने हाथ में काला धागा पहना है तो फिर इसे पैर में बांधने की जरूरत नहीं है
आपने जिस हाथ में काला धागा बांधा है उसमें किसी और रंग का धागा बांधना वर्जित है
वहीं अगर आपने पहले से बांध रखा है तो फिर हाथ में काला धागा नहीं पहनना चाहिए