Bhai Dooj Wishes: भाई दूज पर दुलारे भाई को भेजें ये प्यार भरे ये संदेश - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Bhai Dooj Wishes: भाई दूज पर दुलारे भाई को भेजें ये प्यार भरे ये संदेश

Bhai Dooj Wishes: भाई दूज पर भैया को इन सुंदर संदेशों के साथ भेजें शुभकामनाएं।

7f22a67ecf56041a9a6d524ce24e5619

दिवाली के बाद भाई दूज का त्योहार मनाए जाने की परंपरा है। इस खास पर्व पर बहन अपने भाई के माथे पर तिलक है और उनकी लंबी उम्र की कामना करती है।

919988d8d5317e5437e00c4a35efbaf8

लेकिन अगर आप दोनों इस भैया दूज एक दूसरे से नहीं मिल पा रहे हैं तो ये संदेश भेजकर उन्हें शुभकामनाएं दे सकते हैं

9254dc2e544c056e43d6e79ac51d5f3e

बहनें होती हैं प्यारी, बातें करती हैं न्यारी-न्यारी खुशियां देती हैं बहुत सारी ! भाई दूज 2024 की शुभकामनाएं।

5e16d348f5926bf72cfc304bb6938a79 1

भाई बहन सदा रहे पास, दोनों में अटूट प्यार रहे। भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं!

cfb2de2482a660645e901046c7d94182

प्रेम की डोर से बहना बंधती, भाई के घर की रौनक है बनती। भैया दूज पर सजाकर थाली, माथे पर रक्षा का तिलक है बनती… भैया दूज की बधाई और शुभकामनाएं

bf95dc46a709fe833df2f737ff8263f6

आ गया दिन जिसका था इंतजार ,कर लुंगी अब मैं भी अपने भाई का दीदार, आ गया है दिन भाई दूज का, मिल जाएगी अब मुझे खुशिया हजार…हैप्पी भाई दूज 2024

f43720dc451c9a53b13c06bff6fa3efd

याद है हमारा वो बचपन, वो लड़ना-झगड़ना और मनाना। यही होता है भाई बहन का असल प्यार, भाई दूज की शुभकामनाएं!

5728b6c4e9aeac8037d3762806ff814b

बना रहे भाई-बहन का रिश्ता एकजुट, कुछ भी कहो यह बंधन हैं सच में अटूट।भाई दूज 2024 की शुभकामनाएं।

998ade9c4cb389d78da2744c8d61c9e5

ईश्वर बहुत प्यारा है मेरा भाई, मेरी मां का दुलारा है भाई, न देना उसे कोई कष्ट, जहां भी हो खुशी से बीते उसका जीवन ! भाई दूज बधाई !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

12 − five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।