भाई दूज का त्योहार यमराज और यमुना जी से जुड़ा है
इस दिन यमराज अपनी बहन के बुलावे पर उनके घर गए थे
यमुना के जल से नहाना और चौमुखी दीपक जलाना शुभ माना जाता है
बहनों को शुभ मुहूर्त में अपने भाई का तिलक करना चाहिए
2024 में भाई दूज 3 नवंबर को है, और तिलक का मुहूर्त दिन में होगा
तिलक के बाद चौमुखी दीपक जलाकर इसे दहलीज पर रखें
इससे भाई के जीवन की बाधाएं दूर होती हैं
दीपक जलाने से घर की नकारात्मकता भी कम होती है
अगर भाई या बहन किसी समस्या से परेशान हैं, तो दीपक की ऊर्जा मदद कर सकती है