Bhai Dooj 2024: घर पर बनाएं ये खास मिठाई, खुशी हो जाएगी दोगुनी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Bhai Dooj 2024: घर पर बनाएं ये खास मिठाई, खुशी हो जाएगी दोगुनी

724d624aab9d3ff52c8eabe366b38bac

डोडी बर्फी बनाने के लिए एक गहरे पैन में घी गर्म करें और उसमें गेहूं का आटा डालें

fc41e3d98e5a69e2ae5c0aac639873b8

धीमी आंच पर तब तक भूनें जब तक आटा सुनहरा और खुशबू आनी शुरू ना हो जाए

ac05175b24d011b6bdb1f1336732f976

अब इसमें धीरे-धीरे दूध डालें और लगातार इसे हिलाते रहें. इसे गाढ़ा होने तक पकाएं

7d83b3f6eeeae8fd12b7dac83539cdcd

इसके बाद खोया और चीनी डालें, धीमी आंच पर पकाते रहें

b9e6fb02a1e85b10116a819b77fb1ae1

जैसे ही मिश्रण पैन के किनारों से निकलने लगे, तो इलायची पाउडर डालकर मिक्स करें

95d0c38c455078bea6cc0534c30faa7e

लास्ट में कटे हुए मेवे डालें और अच्छी तरह से मिला लें

6d2229d186790a9a0a5ffeb2d652f4f5

अब आपको ट्रे पर थोड़ा सा घी लगाना है और फिर बर्फी के मिश्रण को समान रूप से फैलाएं

409bf9d5c2bd8df0cf20ee269b239406

सेट होने के बाद इसे अपने हिसाब से किसी भी आकार में काटें

7e59423ac73641384cae722e8dd7fce8

चाहे तो आप ऊपर से और मेवे डालकर सजाएं और फिर भाई दूज के दिन परोसें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 − eleven =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।