Besan Face Pack Mistake: बेसन के साथ न मिलाएं ये चीजें, स्किन हो सकती है खराब! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Besan Face Pack Mistake: बेसन के साथ न मिलाएं ये चीजें, स्किन हो सकती है खराब!

Besan Face Pack Mistake: बेसन के साथ न मिलाएं ये चीजें, स्किन हो सकती है खराब!

ghdhdf

स्किन केयर के लिए घरेलू नुस्खों पर ज्यादा विश्वास करते हैं। क्योंकि इससे त्वचा पर किसी भी तरह की एलर्जी, रिएक्शन होने की संभावना काफी कम होती है

pexels ahmed akeri 801514718 24735917

ऐसे में लोग बेसन पर भी खूब यकीन करते हैं। क्योंकि इससे लड़कियों को एक चमकदार स्किन मिलती है। ऐसे में लोग इंटरनेट पर देखकर बेसन में चीजों को मिलाकर फेस पैक बना लेते हैं

pexels ayse gursoy 1015359627 24829699

लेकिन कई बार इस पैक्स से स्किन के ग्लोइंग होने से ज्यादा नुकसान हो जाता है। ऐसे में हम आपको कुछ चीजें बताने वाले हैं, जो आपको बेसन के फेस पैक बनाने के साथ नहीं मिलानी चाहिए

pexels eva bronzini 7236216

कई लोग बालों और स्किन के लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल खूब करते हैं। लेकिन अगर आप बेसन का पैक लगाते हैं तो उसमें गलती से भी बेकिंग सोडा न मिलाएं

dhhdfhg

क्योंकि इससे स्किन का रूखापन बढ़ जाता है और त्वचा में खिंचाव भी महसूस होता है। इसके अलावा सूजन और खुजली की भी समस्या का सामना आपको करना पड़ सकता है

jjdjd

लेकिन अगर आप सोशल मीडिया पर देखकर या फिर पहले से ही बेकिंग सोडा का इस्तेमाल बेसन में मिलाकर कर रहे हैं तो एक्सपर्ट की सलाह लें

jkghkgy

चेहरे के दाग-धब्बे कम करने के लिए विनेगर यानी सिरका का इस्तेमाल करते हैं तो इसके एसिडिक गुण स्किन से एक्स्ट्रा तेल को खींच लेते हैं, लेकिन इसे बेसन के साथ मिलाकर नहीं लगाना चाहिए

hdhdfhdfhhd

क्योंकि इसे लगाने से त्वचा में रूखापन बहुत ज्यादा बढ़ सकता है। किसी भी चीज में सिरका को मिलाकर लगाने से पहले पैच टेस्ट कर बहुत जरूरी होता है। और इसे कम मात्रा में ही यूज करना चाहिए

pexels gilmerdiaz 2378439

अगर बेसन क्लींजर का काम करता है तो नींबू स्किन के दाग-धब्बों को कम करने का। पर ये दोनों ही चीजें ऑयल को खींचने का काम करती हैं। इसके साथ में इसका यूज करना स्किन को रूखा बना देता है

pexels cottonbro 3943216

वहीं, अगर आपकी स्किन बहुत रूखी है तो उन्हें बेसन में नींबू मिलाकर लगाने से बचना चाहिए। इसके अलावा सेंसेटिव स्किन वालों को नींबू के स्किन पर यूज से परहेज करना चाहिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।