Beige Color Lehenga: इस वेडिंग सीजन ट्राई करें खूबसूरत बेज कलर लहंगे, मिलेगा क्लासी लुक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Beige Color Lehenga: इस वेडिंग सीजन ट्राई करें खूबसूरत बेज कलर लहंगे, मिलेगा क्लासी लुक

बेहद क्लासी लुक के लिए इस वेडिंग सीजन ट्राई करें बेज कलर लहंगा

474665087184823996110227225493378421368241641n

आप वेडिंग के किसी भी फंक्शन में तस्वीर में नजर आ रहा मिरर वर्क लहंगा स्टाइल कर सकती हैं, यदि आपको कुछ हैवी पहनना है, तो इसके लिए यह बेस्ट ऑप्शन रहेगा

474387693184823995600227222150619093826816943n

ऐसे लहंगे काफी अट्रैक्टिव लुक देते हैं। इसके साथ आप राउंड नेक वन फोर्थ स्लीव्स ब्लाउज स्टाइल करें, दुपट्टे को आप एक्स साइड टक करके कैरी करें

474668019184823995780227221887418927076120508n

इस लहंगे के साथ आप कोई भी स्लीक सा कुंदन नेकलेस पहनें और हेयर स्टाइल को कर्ल करके हाफ टक करें

47403882918484876492026249132186590103663743n

यदि आप कोई सिंपल सोबर लहंगे की तलाश में हैं, तो उसके लिए फोटो में नजर आ रहा साउथ कॉटन सिल्क लहंगा बेस्ट रहेगा

47382293018484876555026249786667950936094108n

इस फैब्रिक के लहंगे काफी लाइटवेट लहंगे होते हैं, वेडिंग से लेकर रिसेप्शन तक आप इसे किसी भी फंक्शन में पहन सकती हैं

473671881184848765310262495327962490366913148n

इसके साथ आप कोई भी गोल्डन कलर का शाइनी फैब्रिक वाला ब्लाउज स्टाइल करें, लहंगे के बॉर्डर पर जरी वर्क वाली सिल्क की लेस लगी हुई है

473653502184848765520262495826323765545509383n

ऐसे लहंगे के संग टेंपल ज्वेलरी बेस्ट चॉइस है, ग्लॉसी मेकअप के साथ ओपन कर्ली हेयर आपको पार्टी परफेक्ट लुक देंगे

siquin work lehnga 1737641553393

सिक्विन वर्क की वेडिंग सीजन में हमेशा डिमांड रहती है, यह लहंगे अधिकतर यंग गर्ल्स काफी पसंद करती हैं, इनको कैरी करके आपका लुक बेहद ग्लैमरस और पार्टी में सबसे जुदा नजर आता है

474098268184776312070313862346132590045879361n

ऐसे लहंगे थोड़े लहंगे भी मिलते हैं आप रिसेप्शन पार्टी में ऐसा फ्लेयर वाला लहंगा डीप नेक स्वीट हार्ट नेकलाइन वाला ब्लाउज इस लहंगे पर शानदार दिखेगा, ब्लाउज की स्लीव्स को आप पफ या फुल में रख सकती हैं

473808223184776311140313863053835674406074655n

इस लहंगे के संग पेंडेंट नेकलेस पेयर करें और हेयर स्टाइल को आप फ्रंट फ्लिक्स के साथ मेसी ब्रेड लुक में रख सकती हैं

474843333184902561550406371232088437683753829nAnanya Panday Mogra Blouse: मोगरे के फूलों से बना ब्लाउज पहन अनन्या पांडे ने दिखाई दिलकश अदाएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

13 − eight =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।