Beetroot Soup Recipe: सर्दियों में बनाएं चुकंदर का सूप, सेहत रहेगी चुस्त, यहां देखें रेसिपी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Beetroot Soup Recipe: सर्दियों में बनाएं चुकंदर का सूप, सेहत रहेगी चुस्त, यहां देखें रेसिपी

Beetroot Soup Recipe: जानें बनाने की आसान रेसिपी…

Beetroot Soup Recipe

चुकंदर का सूप बनाने के लिए आपको चाहिए: एक मध्यम आकार की गाजर (छिली और कटी हुई), एक छोटा चुकंदर (छिला और कटा हुआ), एक कली लहसुन (बारीक कटी हुई), जीरा पाउडर, एक चुटकी काली मिर्च पाउडर, एक चम्मच घी या मक्खन, नमक, और पानी।

78c2322b83b379fd579bafcff6e29ac2

सबसे पहले एक कुकर लें और उसमें कटी हुई गाजर डालें, चुकंदर डालें, और उसके बाद बारीक कटी हुई लहसुन डालें

Beetroot Soup Recipe

अब इसमें दो कप पानी डालकर कुकर का ढक्कन बंद कर दें और धीमी आंच पर 3 सीटी आने तक पकने दें

Beetroot Soup Recipe

जब 3 सीटी लग जाएं, तो कुकर को खोलें और गाजर तथा चुकंदर को एक कटोरी में निकालकर रख लें

Beetroot Soup Recipe

जिस पानी में गाजर और चुकंदर उबाले थे, उसे भी एक कटोरी में निकालकर रख लें

Beetroot Soup Recipe

जब सब्जियां ठंडी हो जाएं, तो उन्हें ब्लेंडर में डालकर अच्छे से ब्लेंड कर लें

Beetroot Soup Recipe

अब एक पैन लें और उसे गैस पर रखें। पैन गर्म होने पर उसमें घी या मक्खन डालें, फिर जीरा पाउडर डालकर हल्का सा भूनें

Beetroot Soup Recipe

इसके बाद चुकंदर और गाजर का पेस्ट डालें, कुछ मिनट तक पकाएं, फिर उसमें सब्जियों वाला पानी डालें

Beetroot Soup Recipe

अब काली मिर्च पाउडर और नमक डालकर अच्छे से मिक्स करें, उबाल आने दें। फिर गैस बंद कर दें, और आपका स्वादिष्ट चुकंदर का सूप तैयार है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nine + three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।