Beauty Tips: सर्दियों के मौसम में हाथों का ऐसे रखें ध्यान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Beauty Tips: सर्दियों के मौसम में हाथों का ऐसे रखें ध्यान

हाथों की त्‍वचा को कोमल बनाए रखना चाहते हैं तो जानिए ये कुछ खास टिप्‍स

istockphoto 1357023086

सर्दियों में वातावरण में नमी होने की वजह से हाथ काफी खुरदरे हो जाते हैं। ऐसे में हाथों की नमी बनाए रखने के लिए घर में काम करते समय रबड़ के दस्ताने पहनने चाहिए

pexels photo 286951

नहाते समय भी हाथों का खास ध्यान रखना चाहिए, नहाने के तुरंत बाद शरीर पर बॉडी लोशन या क्रीम लगाने से शरीर में नमी बनी रहती है

istockphoto 1424190390

नहाने से पहले हाथों और पैरों पर तेल की मालिश करें। इससे त्वचा की कोमलता बढ़ती है

faceoil1675942746

ज़्यादा रूखापन होने पर आप बादाम तेल को गर्म करके मालिश के लिए इस्‍तेमाल कर सकती हैं

1546506743931

हर घर में बेसन, दही और हल्दी तो मिल ही जाती है। तो इन्‍हें मिलाकर पेस्ट बनाकर इस्‍तेमाल करें

5 8

हाथों की त्वचा की अत्यधिक खुश्की से निपटने के लिए एक चम्मच ग्लिसरीन को 100 मिली लीटर गुलाब जल में मिलाएं। इस मिश्रण को हाथ पर लगाने से नमी तथा कोमलता आ जाती है

Lemon juice benefits hair and skin

हाथों के रंग को साफ और मुलायम करने के लिए अपनी हथेली में थोड़ी चीनी रखकर इसमें नींबू का रस मिलाकर हाथों की पिछली त्वचा पर हल्के से मालिश कीजिए

almond oil1632208241

बादाम तेल तथा शहद को बराबर मात्रा में मिलाकर इसे नाखूनों तथा त्वचा पर लगाएं

orange peel1524201203

हाथों में चमक लाने के लिए ताजा संतरे के छिलकों को पीसकर इन्हें हाथ पर लगाएं,इससे हाथों की सुंदरता को चार चांद लग जाएंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ten − 8 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।