सर्दियों में वातावरण में नमी होने की वजह से हाथ काफी खुरदरे हो जाते हैं। ऐसे में हाथों की नमी बनाए रखने के लिए घर में काम करते समय रबड़ के दस्ताने पहनने चाहिए
नहाते समय भी हाथों का खास ध्यान रखना चाहिए, नहाने के तुरंत बाद शरीर पर बॉडी लोशन या क्रीम लगाने से शरीर में नमी बनी रहती है
नहाने से पहले हाथों और पैरों पर तेल की मालिश करें। इससे त्वचा की कोमलता बढ़ती है
ज़्यादा रूखापन होने पर आप बादाम तेल को गर्म करके मालिश के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं
हर घर में बेसन, दही और हल्दी तो मिल ही जाती है। तो इन्हें मिलाकर पेस्ट बनाकर इस्तेमाल करें
हाथों की त्वचा की अत्यधिक खुश्की से निपटने के लिए एक चम्मच ग्लिसरीन को 100 मिली लीटर गुलाब जल में मिलाएं। इस मिश्रण को हाथ पर लगाने से नमी तथा कोमलता आ जाती है
हाथों के रंग को साफ और मुलायम करने के लिए अपनी हथेली में थोड़ी चीनी रखकर इसमें नींबू का रस मिलाकर हाथों की पिछली त्वचा पर हल्के से मालिश कीजिए
बादाम तेल तथा शहद को बराबर मात्रा में मिलाकर इसे नाखूनों तथा त्वचा पर लगाएं
हाथों में चमक लाने के लिए ताजा संतरे के छिलकों को पीसकर इन्हें हाथ पर लगाएं,इससे हाथों की सुंदरता को चार चांद लग जाएंगे