Bashar Nawaz Poetry: शायरी के जादूगर बशर नवाज के बेहतरीन शेर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Bashar Nawaz Poetry: शायरी के जादूगर बशर नवाज के बेहतरीन शेर

शायरी के जादूगर बशर नवाज के अनमोल शेर

बहुत था ख़ौफ़ जिस का फिर वही क़िस्सा निकल आया 
मिरे दुख से किसी आवाज़ का रिश्ता निकल आया । (ai generated)

किस तरह किनारों को है सीने से लगाए 
ठहरे हुए पानी की अदा तुम भी तो देखो 

आहट पे कान दर पे नज़र इस तरह न थी 
एक एक पल की हम को ख़बर इस तरह न थी  

Rahat Indori Poetry: बेहतरीन शायर राहत इंदौरी के 8 खूबसूरत शेर, दिल खुश कर देंगे

चाहते तो किसी पत्थर की तरह जी लेते 
हम ने ख़ुद मोम की मानिंद पिघलना चाहा

Success 1

अक्स हर रोज़ किसी ग़म का पड़ा करता है 
दिल वो आईना कि चुप-चाप तका करता है 

poetry

मैं कहां जाऊं कि पहचान सके कोई मुझे 
अजनबी मान के चलता है मुझे घर मेरा

flowers

बहते पानी की तरह दर्द की भी शक्ल नहीं 
जब भी मिलता है नया रूप हुआ करता है 

आप वो स्याने रस्ते के हर पत्थर को बुत मान लिया 
हम वो पागल अपनी राह में आप ही ख़ुद दीवार हुए । (ai generated)

holikaहोलिका में डालें ये 8 चीजें, मिलेंगे लाभ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।