त्योहारों के मौके पर सबसे अच्छा फैब्रिक हैंडलूम माना जाता है और बनारसी साड़ी तो दुनियाभर में फेमस हैं
बसंत पंचमी के दिन आप मृणाल ठाकुर की तरह जाल के डिजाइन वाली पर्पल कलर की बनारसी साड़ी वियर कर सकती हैं
एक्ट्रेस ने फ्री पल्ले में साड़ी को ग्रेसफुली ड्रेप किया है, माथे पर बिंदी, कानों में झुमके, बैंगल्स, बालों में गजरे के साथ लुक को संवारा है
बसंत पंचमी के मौके पर शिफॉन फैब्रिक की साड़ी कैरी कर सकती हैं, क्योंकि ये पहनने में काफी कंफर्टेबल लुक देती हैं
इसके लिए कृति सेनन से आइडिया लें, एक्ट्रेस ने पतली किनारी वाली साड़ी कैरी की है. फेस्टिवल के हिसाब से पिंक कलर काफी सूट करेगा
बसंत पंचमी पर ग्रीन कलर परफेक्ट फेस्टिव वाइब्स देता है, सिल्की शाइनी फैब्रिक की साड़ियां काफी पसंद भी की जा रही हैं
रश्मिका मंदाना ने हाल ही में ये लुक शेयर किया था, फेस्टिवल के लिए एक्ट्रेस की तरह शाइन फैब्रिक की येलो साड़ी को वार्डरोब में शामिल किया जा सकता है
जान्हवी कपूर ने आम्ब्रे साड़ी कैरी की है, टिश्यू फैब्रिक की इस साड़ी के किनारों पर पेस्टल कलर कॉम्बिनेशन वाली मैचिंग एंब्रॉयडरी की गई है
कलर कॉम्बिनेशन से लेकर साड़ी के फैब्रिक तक, जान्हवी का ये साड़ी स्टाइल आपको बसंत पंचमी पर परफेक्ट फेस्टिव लुक देने में मदद करेगा
मौनी रॉय ने वाइट कलर की ऑर्गेंजा साड़ी कैरी की है, जिस पर ऑरेंज और ग्रीन फ्लोरल प्रिंट है, इसमें आपको कमाल का लुक मिलेगा और पहनने में भी ये काफी हल्की होती हैं
बसंत पंचमी के लिए आप ऑर्गेंजा सिल्क फैब्रिक की साड़ी कैरी कर सकती हैं
बसंत पंचमी के दिन दिखना चाहती हैं बेहद खूबसूरत तो ट्राई करें ये येलो डिजाइनर ऑउटफिट