ट्रेडिशनल लुक को और भी खूबसूरत बनाने के लिए चूड़ियां और कंगन पूरे श्रंगार का एक अहम हिस्सा होते हैं। डिजाइनर चूड़ियों के अलावा आजकल प्लेन चूड़ियों को भी काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है।
इन यूनिक डिजाइंस वाले कंगन को पहन कर आप अपने ट्रेडिशनल लुक को और निखार सकते हैं
Fashion Tips: दुपट्टे को इन नए तरीकों से करें स्टाइल
लाख के कंगन
झुमकी वाले कंगन डिजाइन
कुंदन कंगन डिजाइन
फैंसी कंगन सेट
ब्रेसलेट कंगन
राजस्थानी कंगन
पर्ल कंगन
Fashion Tips: ईद के मौके पर सारा अली खान की तरह पहने यूनिक स्टाइल वाले सूट