अगर आप इस वेडिंग सीजन में बांधनी साड़ी को स्टाइलिश तरीके से कैरी करना चाहती हैं, तो आपको जान्हवी कपूर की इस ऑम्ब्रे साड़ी से इंस्पिरेशन लेनी चाहिए
साड़ी का गोल्ड बॉर्डर इसे एक रॉयल लुक दे रहा है, इस सुपर क्लासी आउटफिट के साथ एक्ट्रेस ने फ्लश्ड मेकअप लुक को चुना है
मनीष मल्होत्रा की डिजाइन ये साड़ी ब्राइड्समेड्स के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकती है, इसे एक्ट्रेस ने बहुत ही खूबसूरत कंट्रास्ट ग्रीन वेलवेट ब्लाउज के साथ स्टाइल किया है
अगर आप अपने लुक को ट्रेडिशनल और मॉर्डन दोनों रखना चाहती हैं, तो आपके लिए आलिया का ये ब्लू बांधनी लहंगा बेस्ट रहेगा, सब्यसाची मुखर्जी द्वारा डिजाइन ये लहंगा वेडिंग सीजन के लिए परफेक्ट है
एक्ट्रेस ने इस लहंगे को लहंगे को टाई-अराउंड ब्लाउज के साथ पहना है, इसमें प्लंजिंग नेकलाइन है
अगर आप इस वेडिंग सीजन में मिनिमल लुक के साथ तहलका मचाना चाहती हैं, तो आपको आलिया के इस लुक से इंस्पिरेशन लेनी चाहिए
अगर आप एक नई दुल्हन हैं या फिर अपने रिसेप्शन के लिए आउटफिट ढूंढ़ रही हैं, तो आपको रेड कलर की ये बांधनी प्रिंट साड़ी अपने कलेक्शन में जरूर शामिल करनी चाहिए, ये आपके लुक में चार-चांद लगा देगी
स्टोनवर्क इंब्रायड्री ब्लाउज के साथ दीपिका किसी महारानी जैसा लग रही हैं, साथ में गजरा बन उनके लुक को ट्रेडिशनल टच दे रहा है
आपको भी उनके लुक को इस वेडिंग सीजन में जरूर रिक्रिएट करना चाहिए, एक्ट्रेस का ये लुक दिल जीत लेने वाला है
सोनम कपूर ने यहां अपनी मां की 35 साल पुरानी घरचोला साड़ी कैरी की है, इस साड़ी को उन्होंने बहुत ही खूबसूरत अंदाज के साथ स्टाइल किया है
फ्रंट पल्लू उनके लुक में ट्रेडिशनल इंडियन वाइब्स एड कर रहा है, उनकी इस बांधनी साड़ी में बहुत ही खूबसूरत गोल्डन जरी वर्क है
उनका ये रॉयल लुक इंडियन बहूओं के लिए परफेक्ट है, इसे पहनकर आप अमीर खानदान की बहू लगेंगी, हर कोई बस आपको ही देखेगा
अगर आप ट्रेडिशनल आउटफिट में वेस्टर्न तड़का लगाना चाहते हैं, तो आपको सोनाक्षी सिन्हा के इस वायलेट काफ्तान सेट पर एक नजर जरूर डालनी चाहिए
वी-नेकलाइन और फ्लोई फुल स्लीव्स के साथ उनका ये लुक कमाल का लग रहा है, इसके साथ उन्होंने शरारा पेयर किया है, जो इसे सूट जैसा लुक दे रहा है
Mahashivratri Outfits : भोलेनाथ की कृपा के लिए महाशिवरात्रि पर पहने इन रंगों के कपड़े