Ayushmann Khurrana Poetries: “सब उम्मीदों का भार है बस्ते में…” पढ़ें आयुष्मान खुराना की बेहतरीन शायरियां - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Ayushmann Khurrana Poetries: “सब उम्मीदों का भार है बस्ते में…” पढ़ें आयुष्मान खुराना की बेहतरीन शायरियां

Ayushmann Khurrana Poetries: आईने से ज़्यादा तुझे देखूं
तुझे देखूं तो लगे जैसे आईना देखूं…

Ayushmann Khurrana Poetries

अजीब लुतम था नादानियों के आलम में

समझ में आई तो बातों का वो मज़ा भी गया

Ayushmann Khurrana Poetries

बताओ कौन सी बहार ले कर आया है जनवरी
मुझे तो दिसम्बर में भी साल नया सा लगता था

Ayushmann Khurrana Poetries

इकरार करने से पहले वाला प्यार
और पहली लड़ाई के बाद वाला प्यार
कभी वापस नहीं आता

Ayushmann Khurrana Poetries

एक हसरत थी की कभी वो भी हमें मनाये
पर ये कम्ब्ख़त दिल कभी उनसे रूठा ही नहीं

Ayushmann Khurrana Poetries

आईने से ज़्यादा तुझे देखूं
तुझे देखूं तो लगे जैसे आईना देखूं

Ayushmann Khurrana Poetries

तुम्हारी आँखों की ज़ुबान उर्दू ही है शायद
पढ़ने में मुझे दिक़्क़त है
और बयान ना करना तुम्हारी फ़ितरत है

f24600a270e8f5f44045321b291a838d

तुम्हें देने के लिए हैं सिर्फ़ अल्फ़ाज़ मेरे पास
जो लिखे हैं मैंने कई ज़िंदगियां जी कर
तुम्हें भी अगर जी लूँ तो यह किताब मुकम्मल हो

Ayushmann Khurrana Poetries

सब उम्मीदों का भार है बस्ते में
मंज़िलों से बेहतर खुमार है रस्ते में

61bb0d669ecfdc4d5abdce7d8635909f

तेरी फ़ितरत है सूरज की
ना जाना तूने कभी मेरे अंधेरे को 

3dde1bd0607d29c58315882ba0f9e76c

रौशन रहता है यह शहर कुछ ख़ास तरीक़े से
यहाँ चिराग़ों से ज़्यादा दिल जलते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen − six =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।