वेडिंग सीजन शुरू हो गया है, ऐसे में अगर आपकी सभी तैयारी हो गई लेकिन शादी में क्या हेयर स्टाइल बनाना है ये नहीं सोचा तो कोई बात नहीं
आज हम आपको अवनीत कौर के कुछ हेयर स्टाइल बताने वाले हैं, जिन्हें आप अपने आउटफिट के साथ बना सकती है
अगर आपको बिल्कुल सिंपल डिजाइन चाहिए है, तो आप बालों को कर्ल कर सकती है और उन्हें खुला रख सकती है। ये लुक यंग गर्ल्स पर काफी अच्छा लगेगा
साड़ी या लहंगा के साथ आप एक्ट्रेस के इस हेयरस्टाइल को भी ट्राई कर सकती है। इसमें उन्होंने जुड़ा बनाकर गजरा लगा रखा है। ये लुक आप भी अच्छा लगेगा
अवनित कौर की तरह आप आगे से ब्रेड्स बनाकर पीछे बालों को खुला रख सकती हैं। और हैवी झुमकों के साथ लुक को कंप्लीट कर सकती है
आप अवनीत कौर की तरह बालों का जुड़ा बनाकर आगे से कर्ल्स निकाल सकती हैं। ये लुक गाउन, लहंगा और साड़ी सभी के साथ चल सकता है
आप एक्ट्रेस की तरह बालों को आगे से हल्का सा पफ बनाकर पोनी टेल बनाई हुई है। ये लुक लहंगा के साथ भी काफी अच्छा लगेगा
साड़ी, गाउन या लहंगा के साथ आप अवनीत की तरह मेसी बन भी ट्राई कर सकती है। ये लुक हमेशा ही बहुत अलग लुक देने में मदद करता है
आपको कोई स्टाइल समझ नहीं आ रहा है तो आप बालों को स्ट्रेट करके उन्हें खुला रख सकती है। ये लुक हमेशा सभी पर अच्छा लगता है