आथिया शेट्टी का साड़ी कलेक्शन अक्सर ही चर्चा में रहता है। उनकी साड़ियां लंबी लड़कियों के लिए परफेक्ट होती हैं
आप भी आथिया की इन साड़ियों से आइडिया ले सकती हैं और अपने लुक को स्टाइलिश बना सकती हैं
आथिया शेट्टी की ये व्हाइट साड़ी छोटे फंक्शन्स के लिए बेस्ट हैं
डेली वियर के लिए आथिया जैसी फ्लोरल साड़ी स्टाइल करें
फैमिली फंक्शन के लिए आथिया की ये पिंक जरी वाली साड़ी बेस्ट है
क्लासी लुक चाहती हैं तो आथिया जैसे सिल्क की साड़ी पहनें
आथिया शेट्टी के इस साड़ी लुक को कॉपी करके आप भी यूनिक लुक पा सकती हैं
इस व्हाइट साड़ी लुक में आथिया बेहद खूबसूरत दिख रही हैं, आप भी ऐसी साड़ी स्टाइल करके अपने लुक को अपग्रेड कर सकती हैं
Vegetable Soup Recipe: सर्दियों के लिए सिंपल वेजीटेबल सूप रेसिपी