स्मार्टफोन की मदद से हमारा जीवन काफी आसान हो गया है। लेकिन इसकी मदद से जहां लोग कोई भी जानकारी चुटकियों में हासिल कर लेते हैं तो कुछ लोगों को इसकी बुरी लत लग जाती है
वह लोग अपने दिन का कीमत समय सिर्फ सोशल मीडिया स्क्रॉलिंग में निकाल लेते हैं
मोबाइल की लत का सबसे ज्यादा टीनजर्स और युवाओं में देखने को मिलता है और इसका साइड इफेक्ट पढ़ाई पर होता है
फिजिक्स वाला नाम से मशहूर अलख पांडे ने अपनी एक क्लास में मोबाइल की लत के बारे में बात की और इससे छोड़ने क्या करें, ये बताया
फिजिक्स वाला अलख पांडे कहते हैं कि कंपटेटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे छात्र जब पहले दिन कोचिंग आते हैं, तो उनके मन में ये रहता है कि वह किसी तरह सेलेक्ट हो जाएं
किन्तु कुछ गलत आदतों के कारण स्टूडेंट्स डिस्ट्रेस्ट हो जाते हैं, जिस कारण उनका पढ़ाई में मन नहीं लग पाता है
मोबाइल में सोशल मीडिया से लेकर एंटरटेनमेंट के कंटेंट की भरमार होने की वजह से आप घंटों मोबाइल देखते रह जाते हैं
अलख पांडे कहते हैं कि मोबाइल के साथ-साथ हर वो चीज जो आपको डिस्ट्रेस्ट करती है, उसे भूलकर अपने लक्ष्य को पाने की तैयारी में लग जाएं
फिजिक्स वाला कहते हैं कि लक्ष्य की रेस में शामिल होने के बाद जीतने के लिए निरंतर तेज भागना होगा। अगर स्पीड कम करेंगे तो पीछे रह जाने की संभावनना है