मोबाइल की लत से है परेशान? छुटकारा पाने में फिजिक्स वाला की ये टिप्स आएगी काम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मोबाइल की लत से है परेशान? छुटकारा पाने में फिजिक्स वाला की ये टिप्स आएगी काम

मोबाइल की लत से है परेशान? फिजिक्स वाला की ये टिप्स आएगी काम

pexels cottonbro 7335868

स्मार्टफोन की मदद से हमारा जीवन काफी आसान हो गया है। लेकिन इसकी मदद से जहां लोग कोई भी जानकारी चुटकियों में हासिल कर लेते हैं तो कुछ लोगों को इसकी बुरी लत लग जाती है

pexels ketut subiyanto 4350099

वह लोग अपने दिन का कीमत समय सिर्फ सोशल मीडिया स्क्रॉलिंग में निकाल लेते हैं

pexels sound on 3756879

मोबाइल की लत का सबसे ज्यादा टीनजर्स और युवाओं में देखने को मिलता है और इसका साइड इफेक्ट पढ़ाई पर होता है

physics wallah alakh pandey

फिजिक्स वाला नाम से मशहूर अलख पांडे ने अपनी एक क्लास में मोबाइल की लत के बारे में बात की और इससे छोड़ने क्या करें, ये बताया

alakh pandey6

फिजिक्स वाला अलख पांडे कहते हैं कि कंपटेटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे छात्र जब पहले दिन कोचिंग आते हैं, तो उनके मन में ये रहता है कि वह किसी तरह सेलेक्ट हो जाएं

alakh pandeyhttu

किन्तु कुछ गलत आदतों के कारण स्टूडेंट्स डिस्ट्रेस्ट हो जाते हैं, जिस कारण उनका पढ़ाई में मन नहीं लग पाता है

alakh pandey65

मोबाइल में सोशल मीडिया से लेकर एंटरटेनमेंट के कंटेंट की भरमार होने की वजह से आप घंटों मोबाइल देखते रह जाते हैं

gyhalakh pandey

अलख पांडे कहते हैं कि मोबाइल के साथ-साथ हर वो चीज जो आपको डिस्ट्रेस्ट करती है, उसे भूलकर अपने लक्ष्य को पाने की तैयारी में लग जाएं

pexels ron lach 8070513

फिजिक्स वाला कहते हैं कि लक्ष्य की रेस में शामिल होने के बाद जीतने के लिए निरंतर तेज भागना होगा। अगर स्पीड कम करेंगे तो पीछे रह जाने की संभावनना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

12 + four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।