लड़कियां किसी भी फंक्शन में खुद को स्पेशल दिखाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ती हैं। उन्हें कितने ही चक्कर अपने पसंदीदा लहंगा के लिए मार्केट में लगाने हो, वह उसके लिए भी तैयार रहती है
लेकिन अगर इतने पापड़ बेलने के बाद भी आपको पसंदीदा लहंगा नहीं तो आप अनुपमा की बहू यानी निधि शाह से टिप्स ले सकते हैं
निधि शाह का ये कलरफुल डबल लेयर वाला कलीदार लहंगा आप कैरी कर सकती हैं। इसमें हैवी एंब्रॉयडरी के ब्लाउज ने लुक को और भी रिच लुक दिया है। इसमें गोल्डन धागं और रेशम से जरी वर्क है
अगर आप हल्दी के फंक्शन के लिए कुछ खोज रही हैं, तो निधि शाह ऑरेंज कलर के टिश्यू फैब्रिक जैसा लहंगा पहन सकती है। इस पर वाइट फ्लोरल प्रिंट है। इसके साथ उन्होंने हैवी ब्लाउज पेयर किया है
यंग गर्ल ये लंहगा आराम से कस्टमाइज भी करा सकती है। प्लेन फैब्रिक का घेरदार लहंगा बनवाएं और साथ में एंब्रॉयडरी वर्क ब्लाउज पेयर करें। इसके साथ लहरिया दुपट्टा पेयर किया जा सकता है
ये लुक शादीशुदा लड़कियों के लिए काफी अच्छा रहेगा। एक्ट्रेस ने रेड कलर का कालीदार लहंगा पहना है और इसमें हाईलाइट के लिए एंब्रॉयडरी की बजाय लेस वर्क है। आप इसे कैरी कर काफी सुंदर लगेगी
येलो कलर के लहंगा में वाइट मोतियों से एंब्रॉयडरी की गई है। साथ ही फ्लोरल रेशम वर्क किया गया है। यंग गर्ल्स इस लुक को ट्राई कर सकती है
निधि शाह के पेस्टल कलर कॉम्बिनेशन वाला स्ट्रेट लहंगा आपको सबसे अलग दिखाने का काम करेगा। इसपर कट दाना-मोती से एंब्रॉयडरी कई गई है। लहंगे के फ्रंट में स्लिट दी गई