शादी हो या फिर किसी रिश्तेदार के घर पर कोई फंक्शन। अगर आप सूट पहनने का सोच रही है, तो हम आपके लिए कुछ अनारकली सूट डिजाइन लेकर आए हैं
इन सूट के डिजाइन से आप आइडिया ले सकती है। ये सूट वाकई में सबसे अलग और खूबसूरत लुक देने में आपकी मदद करेंगे
लाल रंग का अनारकली सूट सभी के लुक में चार चांद लगाने में मदद करेगा। इसके दुपट्टे पर एंब्रॉयडरी हुई है, जो सिंपल लुक को और शानदार बना रही है
फंक्शन में आप बनारसी, चंदेरी डिजाइन का ये अनारकली सूट भी पहन सकती है। ये बहुत सुंदर लुक आपको देगा
सफेद रंग का फ्लोरल प्रिंट अनारकली सूट किसी भी फंक्शन के लिए परफेक्ट है। क्योंकि ये सिंपल लुक भी दे रहा है साथ ही एक्स्ट्रा भी
डार्क पर्पल एंब्रॉयडरी अनारकली सूट भी आप फंक्शन में पहन सकती हैं। ये बहुत ही सुंदर लुक आपको देने में मदद करेगा
सिल्क और जॉर्जेट का नीले रंग का ये सूट भी आप ट्राई कर सकती है। इसके नेक पर की गई एंब्रॉयडरी बहुत सुंदर है
सिल्क, चेंदरी डिजाइन का ये अनारकली सूट भी काफी अच्छा है। इसमें कट स्लीव है, जो आपके लुक में फैशन का तड़का लगाने के लिए काफी अच्छी है
बैंगनी कलर के पोल्का डॉट डिजाइन अनारकली सूट को भी आप फंक्शन में ट्राई कर सकती है। इसके बॉर्डर पर एंब्रॉयडरी इस सिंपल लुक को अट्रैक्टिव बना रही है