Anarkali Suit Designs : पार्टी में आकर्षण का केंद्र बनने के लिए पहनें ऐसे अनारकली सूट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Anarkali Suit Designs : पार्टी में आकर्षण का केंद्र बनने के लिए पहनें ऐसे अनारकली सूट

Anarkali Suit Design : पार्टी में आकर्षण का केंद्र बनने के लिए पहनें ऐसे अनारकली सूट

party wear anarkali suit

शादी हो या फिर किसी रिश्तेदार के घर पर कोई फंक्शन। अगर आप सूट पहनने का सोच रही है, तो हम आपके लिए कुछ अनारकली सूट डिजाइन लेकर आए हैं

Anarkali Suit Design 3

इन सूट के डिजाइन से आप आइडिया ले सकती है। ये सूट वाकई में सबसे अलग और खूबसूरत लुक देने में आपकी मदद करेंगे

रेड सूट

लाल रंग का अनारकली सूट सभी के लुक में चार चांद लगाने में मदद करेगा। इसके दुपट्टे पर एंब्रॉयडरी हुई है, जो सिंपल लुक को और शानदार बना रही है

Anarkali Suit Design 1

फंक्शन में आप बनारसी, चंदेरी डिजाइन का ये अनारकली सूट भी पहन सकती है। ये बहुत सुंदर लुक आपको देगा

Anarkali Suit Design 4

सफेद रंग का फ्लोरल प्रिंट अनारकली सूट किसी भी फंक्शन के लिए परफेक्ट है। क्योंकि ये सिंपल लुक भी दे रहा है साथ ही एक्स्ट्रा भी

party wear anarkali suit5

डार्क पर्पल एंब्रॉयडरी अनारकली सूट भी आप फंक्शन में पहन सकती हैं। ये बहुत ही सुंदर लुक आपको देने में मदद करेगा

Anarkali Suit Design 2

सिल्क और जॉर्जेट का नीले रंग का ये सूट भी आप ट्राई कर सकती है। इसके नेक पर की गई एंब्रॉयडरी बहुत सुंदर है

hsdfhsh

सिल्क, चेंदरी डिजाइन का ये अनारकली सूट भी काफी अच्छा है। इसमें कट स्लीव है, जो आपके लुक में फैशन का तड़का लगाने के लिए काफी अच्छी है

Anarkali Suit Design rjy

बैंगनी कलर के पोल्का डॉट डिजाइन अनारकली सूट को भी आप फंक्शन में ट्राई कर सकती है। इसके बॉर्डर पर एंब्रॉयडरी इस सिंपल लुक को अट्रैक्टिव बना रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four + 8 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।