Actress Red Outfit: वेडिंग सीजन में एक्ट्रेसेस के रेड कलर आउटफिट से लें टिप्स - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Actress Red Outfit: वेडिंग सीजन में एक्ट्रेसेस के रेड कलर आउटफिट से लें टिप्स

Actress Red Outfit: वेडिंग सीजन में एक्ट्रेसेस के रेड कलर आउटफिट से लें टिप्स

ridhimehraofficial17111991113330101960078036872

घर में या फिर किसी करीबी की शादी हो तो लोग सबसे पहले कपड़ों की शॉपिंग करते हैं। कई लड़कियों या न्यूली वेड्स को रेड कलर काफी पसंद होता है

tripti

ऐसे में हम आपके लिए एक्ट्रेसेस के रेड कलर के आउटफिट लेकर आए हैं। इनसे आप इंस्पिरेशन लेकर शादी की शॉपिंग कर सकती हैं

filmymantrafashiondiaries17308020963494543709270371565

नरगिस फाखरी की रेड कलर की नेट की शिमरी सीक्वेंस साड़ी आप शादी में कैरी कर सकते हैं। एक्ट्रेस ने मैचिंग ब्लाउज और मिनिमल ज्वेलरी के साथ लुक को कंप्लीट किया है

tripti dimri in red suit

तृप्ति डीमरी के रेड कलर के चूड़ीदार सूट को भी आप इस वेडिंग सीजन ट्राई कर सकती हैं। एक्ट्रेस ने सूट के साथ यैलो कलर का दुपट्टा पेयर किया है। आप पर्ल नेकपीस के साथ में कुंदन के बैंगल्स कैरी कर सकते हैं

malavika mohanan in red lehenga

मालविका मोहनन ने रेड कलर का लहंगा कैरी किया है। इस पर गोल्डन और पिंक फ्लोरल एंब्रॉयडरी है। इसके साथ एक्ट्रेस ने लाइट वेट रेड दुपट्टा पेयर किया है और गोल्डन झुमकों के साथ लुक पूरा कंप्लीट किया है

ridhimehraofficial17111991113330101960078089674

अगर आप कुछ नया ट्राई करना चाहते हैं तो शनाया कपूर की तरह रेड कलर का एंब्रॉयडरी वर्क प्लाजो कैरी कर सकते हैं। इसमें उन्होंने कुर्ती की बजाय ब्लेजर पहना है और ग्रीन स्टोन और ब्लू पर्ल की ज्वेलरी के साथ लुक पूरा किया है

althindia16981543163220674290931377838

बॉलीवुड की फैशनिस्टा एक्ट्रेस सोनम कपूर का प्रत्येक लुक स्टनिंग और क्लासी होता है। वेडिंग सीजन में आप एक्ट्रेस की तरह रेड कलर का लॉन्ग फ्रॉक सूट पहन सकती हैं

sonam

इस सूट पर ऊपर लेस से हैवी बॉर्डर बनाया गया है। इसके साथ उन्होंने लेस वर्क दुपट्टे पेयर किया है। हैवी ज्वेलरी लुक को कंप्लीट कर रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।