घर में या फिर किसी करीबी की शादी हो तो लोग सबसे पहले कपड़ों की शॉपिंग करते हैं। कई लड़कियों या न्यूली वेड्स को रेड कलर काफी पसंद होता है
ऐसे में हम आपके लिए एक्ट्रेसेस के रेड कलर के आउटफिट लेकर आए हैं। इनसे आप इंस्पिरेशन लेकर शादी की शॉपिंग कर सकती हैं
नरगिस फाखरी की रेड कलर की नेट की शिमरी सीक्वेंस साड़ी आप शादी में कैरी कर सकते हैं। एक्ट्रेस ने मैचिंग ब्लाउज और मिनिमल ज्वेलरी के साथ लुक को कंप्लीट किया है
तृप्ति डीमरी के रेड कलर के चूड़ीदार सूट को भी आप इस वेडिंग सीजन ट्राई कर सकती हैं। एक्ट्रेस ने सूट के साथ यैलो कलर का दुपट्टा पेयर किया है। आप पर्ल नेकपीस के साथ में कुंदन के बैंगल्स कैरी कर सकते हैं
मालविका मोहनन ने रेड कलर का लहंगा कैरी किया है। इस पर गोल्डन और पिंक फ्लोरल एंब्रॉयडरी है। इसके साथ एक्ट्रेस ने लाइट वेट रेड दुपट्टा पेयर किया है और गोल्डन झुमकों के साथ लुक पूरा कंप्लीट किया है
अगर आप कुछ नया ट्राई करना चाहते हैं तो शनाया कपूर की तरह रेड कलर का एंब्रॉयडरी वर्क प्लाजो कैरी कर सकते हैं। इसमें उन्होंने कुर्ती की बजाय ब्लेजर पहना है और ग्रीन स्टोन और ब्लू पर्ल की ज्वेलरी के साथ लुक पूरा किया है
बॉलीवुड की फैशनिस्टा एक्ट्रेस सोनम कपूर का प्रत्येक लुक स्टनिंग और क्लासी होता है। वेडिंग सीजन में आप एक्ट्रेस की तरह रेड कलर का लॉन्ग फ्रॉक सूट पहन सकती हैं
इस सूट पर ऊपर लेस से हैवी बॉर्डर बनाया गया है। इसके साथ उन्होंने लेस वर्क दुपट्टे पेयर किया है। हैवी ज्वेलरी लुक को कंप्लीट कर रही है