Actress Ethnic Looks : यंग गर्ल्स इन एक्ट्रेसेस से लें शादी में रेडी होने की टिप्स - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Actress Ethnic Looks : यंग गर्ल्स इन एक्ट्रेसेस से लें शादी में रेडी होने की टिप्स

Actress Ethnic Looks : यंग गर्ल्स इन एक्ट्रेसेस से लें शादी में रेडी होने की टिप्स

Actress Ethnic Looks1

शादी का सीजन शुरू हो गया है। ऐसे में लड़कियां भी शॉपिंग को लेकर परेशान होने लगी है

Actress Ethnic Looks

क्योंकि लड़कियां हमेशा शादी में स्पेशल दिखने के लिए पूरी कोशिश में लग जाती है। लेकिन हम कुछ आइडिया लेकर आए हैं

jfgjgfj

इन एक्ट्रेसेस को देख यंगस्टर्स अपने आउटफिट के लिए आइडिया ले सकती हैं

fgjndhdfh

किसी दोस्त की शादी हो या फिर रिश्तेदार की आप अवनीत कौर की तरह टिश्यू फैब्रिक का लहंगा ट्राई कर सकती है। जिस पर रेशम एंब्रॉयडरी से फ्लावर डिजाइन हो। ये लहंगा बहुत खूबसूरत लगता है

112948263

यंग गर्ल्स अशनूर कौर की तरह नेट का क्रॉप टॉप और शाइनी फैब्रिक का लॉन्ग स्कर्ट कैरी कर सकती हैं। इसमें आपको दुपट्टा संभालने की दिक्कत भी नहीं रहेगी

avneetkaur13170342654232649009303230432301797720972

अगर आप इस वेडिंग सीजन में एथनिक से जरा हटके कुछ ट्राई करना चाहती हैं तो अवनीत की तरह बैकलेस गाउन कैरी कर सकती है। ये देखने में बहुत खूबसूरत लगता है

anushka sen in multicolor dress

अनुष्का सेन के मल्टी कलर की कलीदार ऑफ शोल्डर ड्रेस से भी आप आइडिया ले सकती है। अगर ये आपको ऐसे कंफर्टेबल न लगे तो अपर साइड में नेट या फिर स्ट्रैप अटैच्ड करवा सकते हैं

Actress Ethnic Looks3

जैस्मीन भसीन के वाइट कलर के गोटा वर्क अनारकली सूट से भी यंग गर्ल्स आइडिया ले सकती है। उन्होंने सूट के साथ स्कर्ट पेयर की है। ये आपको सबसे अलग लुक देने में मदद करेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one + nine =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।