शादी का सीजन शुरू हो गया है। ऐसे में लड़कियां भी शॉपिंग को लेकर परेशान होने लगी है
क्योंकि लड़कियां हमेशा शादी में स्पेशल दिखने के लिए पूरी कोशिश में लग जाती है। लेकिन हम कुछ आइडिया लेकर आए हैं
इन एक्ट्रेसेस को देख यंगस्टर्स अपने आउटफिट के लिए आइडिया ले सकती हैं
किसी दोस्त की शादी हो या फिर रिश्तेदार की आप अवनीत कौर की तरह टिश्यू फैब्रिक का लहंगा ट्राई कर सकती है। जिस पर रेशम एंब्रॉयडरी से फ्लावर डिजाइन हो। ये लहंगा बहुत खूबसूरत लगता है
यंग गर्ल्स अशनूर कौर की तरह नेट का क्रॉप टॉप और शाइनी फैब्रिक का लॉन्ग स्कर्ट कैरी कर सकती हैं। इसमें आपको दुपट्टा संभालने की दिक्कत भी नहीं रहेगी
अगर आप इस वेडिंग सीजन में एथनिक से जरा हटके कुछ ट्राई करना चाहती हैं तो अवनीत की तरह बैकलेस गाउन कैरी कर सकती है। ये देखने में बहुत खूबसूरत लगता है
अनुष्का सेन के मल्टी कलर की कलीदार ऑफ शोल्डर ड्रेस से भी आप आइडिया ले सकती है। अगर ये आपको ऐसे कंफर्टेबल न लगे तो अपर साइड में नेट या फिर स्ट्रैप अटैच्ड करवा सकते हैं
जैस्मीन भसीन के वाइट कलर के गोटा वर्क अनारकली सूट से भी यंग गर्ल्स आइडिया ले सकती है। उन्होंने सूट के साथ स्कर्ट पेयर की है। ये आपको सबसे अलग लुक देने में मदद करेगा