वेडिंग सीजन में सबसे अलग दिखने के लिए आप बंधेज प्रिंट को ट्राई कर सकती है। ये लुक काफी ज्यादा पसंद किया जाता है
बंधेज एक ऐसा ट्रेडिशनल प्रिंट है जो कभी आउडेटेड नहीं हुआ है। ऐसे में आप फंक्शन में इस प्रिंट के आउटफिट को कैरी करने के लिए एक्ट्रेस से आइडिया ले सकते हैं
वेडिंग सीजन में सुर्ख बंधेज साड़ी पहन सकते हैं। दीपिका पादुकोण ने जाल वाले बंधेज प्रिंट की साड़ी पहनी है, इलमें गोल्डन एंब्रॉयडरी वर्क भी किया गया है
करिश्मा तन्ना की तरह बंधेज प्रिंट येलो लहंगा पहन सकते हैं, साथ ही में प्लेन दुपट्टा कैरी कर सकते हैं। हल्दी फंक्शन के लिए ये लुक काफी ठीक रहेगा
कीर्ति सुरेश की तरह आप बंधेज प्रिंट में वी नेक फ्रॉक सूट पहन सकते हैं। इसके साथ ही एंब्रॉयडरी बॉर्डर वाला दुपट्टा पेयर किया है
बंधेज प्रिंट में कुछ हटकर पहने का मन है तो आप रकुल प्रीत की तरह ग्रीन कलर का को-ऑर्ड सेट पहन सकती है। एक्ट्रेस ने इसके साथ गोल्डन थ्रेड वर्क की हुई वेलवेट फैब्रिक की जैकेट कैरी की
वेडिंग सीजन में आप एक्ट्रेस सोनम कपूर की तरह मैरून कलर की घरचोला साड़ी पहन सकती है। इसके किनारों पर लेस वर्क किया गया है
स्टाइल की बात करें तो सोनम कपूर ने सीधे पल्ले में साड़ी ड्रेप की है और मांग टीका लगाया है। साथ ही बालों में गजरा लगाकर लुक को पूरा किया है
Hair Wash in Winters : सर्दियों में जानिए हेयर वॉश करने के लिए सही समय