Fahmi Badayuni Poetry: फहमी बदायूंनी के खजाने से 8 चुनिंदा शेर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Fahmi Badayuni Poetry: फहमी बदायूंनी के खजाने से 8 चुनिंदा शेर

Fahmi Badayuni Poetry: फहमी बदायूंनी के 8 बेहतरीन शेर जो दिल को छू जाएंगे

आबादी भी देखी है वीराने भी देखे हैं
जो उजड़े और फिर न बसे दिल वो निराली बस्ती है

आबादी भी देखी है वीराने भी देखे हैं
जो उजड़े और फिर न बसे दिल वो निराली बस्ती है

फ़ानी की जिंदगी भी क्या जिंदगी थी रब
मौत और जिंदगी में कुछ फर्क चाहिए

दुनिया मेरी बला जाने महंगी है या सस्ती है
मौत मिले तो मुफ़्त न लूं हस्ती की क्या हस्ती है

pexels kobeboy 3014941

जीने भी नहीं देते, मरने भी नहीं देते
क्या तुमने मोहब्बत की हर रस्म उठा डाली

ना-उमीदी मौत से कहती है अपना काम कर
आस कहती है ठहर ख़त का जवाब आने को है

हर राह से गुजरकर दिल की तरफ चला हूं
क्या हो जो उनके घर की यह राह भी न निकले

बिजलियां टूट पड़ीं जब वो मुक़ाबिल से उठा
मिल के पल्टी थीं निगाहें कि धुआं दिल से उठा

v dayGifting Ideas: इस वैलेंटाइन डे, Long Distance पार्टनर को गिफ्ट करें ये चीजें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।