Faiz Ahmad Faiz Poetry: फ़ैज़ अहमद फ़ैज़ की कलम से 8 खूबसूरत शेर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Faiz Ahmad Faiz Poetry: फ़ैज़ अहमद फ़ैज़ की कलम से 8 खूबसूरत शेर

Faiz Ahmad Faiz Poetry: फ़ैज़ अहमद फ़ैज़ के दिल को छू लेने वाले 8 शेर…

आए कुछ अब्र कुछ शराब आए
इस के बाद आए जो अज़ाब आए

वीरां है मयकदा ख़ुम-ओ-साग़र उदास हैं
तुम क्या गए कि रूठ गए दिन बहार के

दिल ना-उमीद तो नहीं नाकाम ही तो है
लम्बी है ग़म की शाम मगर शाम ही तो है

image

वो बात सारे फ़साने में जिस का ज़िक्र न था
वो बात उन को बहुत ना-गवार गुज़री है

pexels kobeboy 3014941

और भी दुख हैं ज़माने में मोहब्बत के सिवा
राहतें और भी हैं वस्ल की राहत के सिवा

गर बाज़ी इश्क़ की बाज़ी है जो चाहो लगा दो डर कैसा
गर जीत गए तो क्या कहना हारे भी तो बाज़ी मात नहीं

फिर नज़र में फूल महके दिल में फिर शमाएं जलीं
फिर तसव्वुर ने लिया उस बज़्म में जाने का नाम

जो दिल से कहा है जो दिल से सुना है
सब उन को सुनाने के दिन आ रहे हैं

v dayGifting Ideas: इस वैलेंटाइन डे, Long Distance पार्टनर को गिफ्ट करें ये चीजें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ten − 8 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।