5 Types Of Halwa: सर्दियों में जरुर Try करें ये 5 तरह के लजीज हलवे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

5 Types of Halwa: सर्दियों में जरुर Try करें ये 5 तरह के लजीज हलवे

5 Types of Halwa: ठंड में इन 5 हलवों का मजा लें और रहें स्वस्थ

halwa d

सर्दियों में अक्सर लोगों को खाने के बाद कुछ मीठा खाने का मन होता है

halwa 2

ऐसे में आज हम आपको 5 स्वादिष्ठ हलवों के बारे में बताने वाले हैं जो स्वाद में लजीज होने के साथ सेहत से भरपूर भी होते हैं

gajar halwa

गाजर का हलवा

गाजर विटामिन ए, विटामिन के और पौष्टिक तत्वों से भरपूर होता है। इसका स्वाद भी काफी अच्छा होता है

moong dal halwa 2

मूंग दाल हलवा

मूंग दाल में जिंक, आयरन, कैल्शियम के साथ कई सारे पोषक तत्व मौजूद होते हैं। ये टेस्ट में काफी अच्छा होता है

suji halwa

सूजी हलवा

सूजी में भरपूर प्रोटीन, आयरन, फाइबर और बहुत से विटामिन पाया जाता है। ये पाचन तंत्र को मजबूत बनाता है

Almond Halwa

बादाम हलवा

अगर आप डाइट फॉलो करते हैं तो बादाम का हलवा ट्राई करें, ये सेहत के साथ स्वाद से भी भरपूर होता है

aata halwa

आटे का हलवा

अगर घर में कुछ न मिले तो आटे का हलवा बना लें, इससे पाचन संबंधी समस्याओं से निजात मिलता है

wamiqa gabbi 10Wamiqa Gabbi Ethnic Outfits: इस वेडिंग सीजन स्टाइल करें वामिका गब्बी जैसे Ethnic Outfits

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 − 14 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।