कड़ाके की ठंड के साथ शादियों का सीजन भी जारी है
ऐसे में आपको भी किसी परिवार वाले या दोस्त की शादी में जाना होगा
अब शादी में जाना है तो गिफ्ट भी ले जाना होगा
आइए जानते हैं इन 5 गिफ्ट्स के बारे में जो खास होने के साथ बजट फ्रेंड्ली भी हैं
वॉल क्लॉक
ये खास गिफ्ट कपल को हमेशा याद रहता है साथ ही ये ज्यादा मंहगा भी नहीं आता
शोपीस
शोपीस में आप राधा-कृष्ण या गणेश जी का शोपीस गिफ्ट कर सकते हैं
टोस्टर
कपल की जिंदगी को आसान बनाने के लिए आप उन्हें टोस्टर गिफ्ट कर सकते हैं
कपल हैंडवॉच
नए नवेले जोड़े को हैंडवॉच देना भी सही रहता है ये हमेशा उनके साथ रहेगा और उन्हें याद भी रहेगा
फोटोफ्रेम
कपल बेडरूम या लिविंग रुम की शोभा बढ़ाने के लिए उन्हें प्यारा सा फोटोफ्रेम भी गिफ्ट किया जा सकता है