J&K के राज्यपाल ने सीआरपीएफ से सभी मोर्चों पर कड़ी निगरानी रखने का दिया आदेश - Punjab Kesari
Girl in a jacket

J&K के राज्यपाल ने सीआरपीएफ से सभी मोर्चों पर कड़ी निगरानी रखने का दिया आदेश

आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया, ‘‘हसन ने राज्यपाल को राज्य में आंतरिक सुरक्षा प्रबंध और अमरनाथ यात्रा के सुचारू

जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने मंगलवार को सीआरपीएफ को आंतरिक सुरक्षा और राज्य में चल रही अमरनाथ यात्रा के सुचारू संचालन सहित सभी मोर्चों पर कड़ी निगरानी करने के लिए कहा। केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के अतिरिक्त महानिदेशक जुल्फिकार हसन ने राज्यपाल से राजभवन में मुलाकात की, जिस दौरान राज्यपाल ने यह सलाह दी। 
एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया, ‘‘हसन ने राज्यपाल को राज्य में आंतरिक सुरक्षा प्रबंध और अमरनाथ यात्रा के सुचारू ढंग से संचालन के लिए सीआरपीएफ द्वारा निभाई जाने वाली भूमिका से अवगत कराया।’’ 

कश्मीरी लोगों के लिए दिक्कत बन रहे है अमरनाथ यात्रा के इंतजाम : महबूबा मुफ्ती

प्रवक्ता ने बताया कि राज्यपाल ने जम्मू- कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिए सीआरपीएफ द्वारा निभाई जाने वाली महत्वपूर्ण भूमिका की सराहना की। उन्होंने बल को राज्य में सभी मोर्चों पर कड़ी निगरानी रखने की सलाह दी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।