अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को हटाये जाने के साथ ही ‘देशभक्त’ लोगों का लंबा संघर्ष हुआ पूरा : भाजपा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को हटाये जाने के साथ ही ‘देशभक्त’ लोगों का लंबा संघर्ष हुआ पूरा : भाजपा

भाजपा की जम्मू कश्मीर प्रदेश इकाई ने सोमवार को कहा कि अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को हटाये

भाजपा की जम्मू कश्मीर प्रदेश इकाई ने सोमवार को कहा कि अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को हटाये जाने और ‘एक देश-एक संविधान और एक ध्वज’ की उपलब्धि के साथ ही ‘देशभक्त’ लोगों का लंबा संघर्ष समाप्त हुआ। पार्टी की राज्य इकाई के प्रवक्ता बलबीर राम रतन ने कहा कि 1952-53 में ऐतिहासिक ‘एक विधान, एक निशान, एक प्रधान’ आंदोलन के दौरान जम्मू क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर तिरंगा फहराने के लिए मार गिराये गये 16 युवकों को यह श्रद्धांजलि भी है।

J&K : केंद्र सरकार ने राज्य के लिए की 85 विकास योजनाओं की शुरुआत

रतन ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘अनुच्छेद 370 को हटाये जाने और ‘एक देश-एक संविधान-एक ध्वज’ की उपलब्धि के साथ ही देशभक्त लोगों का लम्बा संघर्ष पूरा हुआ और इसलिए राज्य के इतिहास में एक नया अध्याय लिखा गया।’’ उन्होंने कहा कि अलग झंडे को हटाये जाने के साथ ही जम्मू कश्मीर में एक इतिहास रचा गया है और इसके लिए लोग दशकों से आंदोलन कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि यह समय उन देशभक्तों को याद करने का है जिन्होंने देश की एकता और अखंडता के लिए ‘एक संविधान-एक ध्वज और एक प्रधानमंत्री’ का नारा दिया था। रतन ने कहा, ‘‘ 1952-53 में प्रजा परिषद के ‘एक विधान, एक निशान, एक प्रधान’ आंदोलन के दौरान छंब, हीरानगर, सुंदबनी और रामबन में तिरंगा लहराने के लिए जिन 16 युवकों को गोलियां मारी गई थी, ये उन्हें एक श्रद्धांजलि है।’’ उन्होंने कहा यह मौका भारतीय जनसंघ के अध्यक्ष डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान को याद करने का भी है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।