अनुच्छेद 35ए, 370 को रद्द करने के किसी भी प्रयास का करेंगे विरोध : NC - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अनुच्छेद 35ए, 370 को रद्द करने के किसी भी प्रयास का करेंगे विरोध : NC

नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) ने रविवार को जम्मू कश्मीर में “अनिश्चितता और तनावपूर्ण” स्थिति को लेकर चिंता व्यक्त करते

नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) ने रविवार को जम्मू कश्मीर में “अनिश्चितता और तनावपूर्ण” स्थिति को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी पार्टी राज्य के विशेष दर्जे से होने वाली किसी भी छेड़छाड़ का विरोध करेगी। 
नेकां की राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) की घाटी की स्थिति पर चर्चा के लिये साढ़े चार घंटे तक बैठक चली। बैठक की अध्यक्षता पार्टी उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने की। 
1564934034 artical 370 and 35a main
बैठक के बाद नेकां के प्रवक्ता ने कहा कि पार्टी कश्मीर के लोगों में विश्वास बहाली के लिये “प्रभावी और तत्काल” कदम उठाने की मांग करती है। 
उन्होंने कहा कि पार्टी संविधान के अनुच्छेद 370 और 35-ए की रक्षा के लिये अतिरिक्त प्रयास करने के लिये तैयार है। 
पार्टी ने यह भी कहा कि स्थिति पर सोची-समझी प्रतिक्रिया देने की जरूरत है। प्रवक्ता ने कहा कि यह बैठक राज्य के मौजूदा हालात पर चर्चा के लिये बुलाई गई थी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

10 − five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।