'जो अंग्रेज नहीं कर पाए वो मोदी...', CM अब्दुल्ला ने PM मोदी की तारीफ में पढ़े कसीदे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘जो अंग्रेज नहीं कर पाए वो मोदी…’, CM अब्दुल्ला ने PM मोदी की तारीफ में पढ़े कसीदे

CM अब्दुल्ला ने की PM मोदी की तारीफ

सीएम उमर अब्दुल्ला ने चिनाब ब्रिज के उद्घाटन समारोह में पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि जो कार्य ब्रिटिश शासन में भी संभव नहीं हो सका था, उसे प्रधानमंत्री मोदी ने पूरा कर दिखाया है.

CM Abdullah praised PM Modi: जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने चिनाब ब्रिज के उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खुलकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि जो कार्य ब्रिटिश शासन में भी संभव नहीं हो सका था, उसे प्रधानमंत्री मोदी ने पूरा कर दिखाया है. उमर ने इसे जम्मू-कश्मीर के लिए ऐतिहासिक क्षण बताया.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बताया कि चिनाब ब्रिज परियोजना की शुरुआत तब हुई थी जब वे केवल आठवीं कक्षा में पढ़ते थे. आज जब वे 55 वर्ष के हो चुके हैं, तो यह सपना पूरा होते देखना एक भावुक क्षण है. उन्होंने कहा कि इस पुल के निर्माण से क्षेत्र के लोगों को कई सामाजिक और आर्थिक लाभ होंगे. उन्होंने यह भी कहा कि इस प्रोजेक्ट का सपना अंग्रेजों ने भी देखा था, लेकिन उसे पूरा करने का श्रेय आज भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है.

चिनाब ब्रिज से विकास को मिलेगी गति

उमर अब्दुल्ला ने चिनाब ब्रिज के उद्घाटन को राज्य के विकास के लिए मील का पत्थर बताया. उन्होंने कहा कि इससे जम्मू-कश्मीर में विशेष रूप से सेब उत्पादकों को लाभ मिलेगा. अब यहां उगने वाले सेब देश के विभिन्न हिस्सों में आसानी से पहुंच सकेंगे, जिससे न केवल किसानों की आमदनी बढ़ेगी, बल्कि राज्य की अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी. साथ ही, युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे.

PM मोदी ने दिखाई दो ट्रेनों को हरी झंडी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रियासी जिले में चिनाब नदी पर बने दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे ब्रिज पर तिरंगा फहराकर उसका उद्घाटन किया. इसके अलावा उन्होंने अंजी ब्रिज और कटरा में कश्मीर की पहली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि यह क्षण करोड़ों लोगों का सपना पूरा होने जैसा है. उन्होंने उमर अब्दुल्ला की बातों का भी उल्लेख करते हुए कहा कि जब उमर स्कूल में थे, तब से इस प्रोजेक्ट की प्रतीक्षा हो रही थी.

CM Abdullah praised PM Modi:

पूर्ण राज्य के दर्जे की मांग

उमर अब्दुल्ला ने इस अवसर पर एक महत्वपूर्ण राजनीतिक मांग भी रखी. उन्होंने प्रधानमंत्री के समक्ष जम्मू-कश्मीर को फिर से पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करने की अपील की. उन्होंने याद दिलाया कि 2014 में कटरा रेलवे स्टेशन के उद्घाटन समारोह में भी वे मौजूद थे.

उन्होंने कहा कि आज जबकि उपराज्यपाल मनोज सिन्हा को पदोन्नति मिली है, वहीं वे स्वयं एक पूर्ण राज्य से केंद्र शासित प्रदेश के मुख्यमंत्री बनकर ‘डिमोशन’ अनुभव कर रहे हैं. उमर ने विश्वास जताया कि प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल में ही जम्मू-कश्मीर को फिर से उसका राज्य का दर्जा मिलेगा.

पाकिस्तान की गोलाबारी से प्रभावित घरों को PM ने दी बड़ी सौगात, कर दिया ये ऐलान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fifteen + 7 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।