जम्मू-कश्मीर में कड़ी सुरक्षा के बीच BDC चुनाव के लिए मतदान आरंभ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जम्मू-कश्मीर में कड़ी सुरक्षा के बीच BDC चुनाव के लिए मतदान आरंभ

राज्य के 22 जिलों में हो रहे बीडीसी चुनाव में 1,065 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। 27 उम्मीदवारों

जम्मू-कश्मीर में ब्लॉक विकास परिषद (बीडीसी) चुनाव के लिए गुरुवार सुबह कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान आरंभ हो गया। राज्य का विशेष दर्जा समाप्त किए जाने के बाद पहली बार हो रही चुनावी प्रक्रिया का कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी ने बहिष्कार किया है। 
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी शैलेंद्र कुमार ने से कहा, ‘‘सभी मतदान केंद्रों पर मतदान गुरुवार सुबह नौ बजे आरंभ हो गया। किसी भी स्थान पर मतदान में देरी की सूचना नहीं मिली है।’’ मतदान सुबह नौ बजे से अपराह्न एक बजे तक चलेगा और परिणामों की घोषणा आज ही दिन में की जाएगी। 
1571897616 bdc1
जम्मू जिला निर्वाचन अधिकारी सुषमा चौहान ने बताया कि जम्मू में कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की कोई सूचना नहीं है। अधिकारियों ने बताया कि मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। इसके अलावा, बीडीसी चुनाव में मतदान करने वाले पंचों और सरपंचों की सुरक्षा के भी इंतजाम किए गए हैं। राज्य के 22 जिलों में हो रहे बीडीसी चुनाव में 1,065 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। 
27 उम्मीदवारों को निर्विरोध बीडीओ अध्यक्ष चुन लिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि राज्य में 316 ब्लॉक हैं लेकिन चुनाव 310 ब्लॉक में हो रहा है, क्योंकि दो ब्लॉकों में निर्वाचित पंच और सरंपच नहीं है। चार ब्लॉक महिलाओं के लिए सुरक्षित हैं । उन्होंने बताया कि यह चुनाव मतपत्र से होगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।