Video: BSF का पाक को करारा जवाब, 9 हजार मोर्टार दाग कई चौकियां तबाह - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Video: BSF का पाक को करारा जवाब, 9 हजार मोर्टार दाग कई चौकियां तबाह

NULL

सीमा पर जारी पाकिस्तान की नापाक करतूतों का बीएसएफ ने करारा जवाब दिया है। बीएसएफ ने वीडियो जारी कर बताया कि पाकिस्तान पर चार दिनों में 9 हजार मोर्टार शेल दागकर कई पाकिस्तानी चौकियां तबाह की गई हैं। पाकिस्तानी सेना ने जम्मू व राजौरी जिलों के तीन सेक्टरों में रविवार पूरी रात गोलाबारी की थी।

pak firing 23 01 2018

जिसके जवाबी हमले भारत ने पाकिस्तान की कई फायरिंग पोजिशन, आयुध भंडार और फ्यूल डिपो को बीएसएफ ने उड़ा दिया है। बीएसएफ ने पाकिस्तान की इस तबाही के दो वीडियो भी जारी किए हैं। बीएसएफ के अनुसार बीते कुछ दिनों से जारी जवाबी कार्रवाई में सीमा पार करीब 15 पाक रेंजर्स भी मारे गए हैं।

बीएसएफ के अनुसार पाक सेना मकवाल व कंचक सीमा चौकियों के आसपास के ”चिकन नेक” इलाकों को भी निशाना बना रही है। ये इलाके अब तक अप्रभावित रहे थे। सूत्रों ने बताया कि भारतीय फौजों को पाक रेंजर्स के वरिष्ठ कमांडरों और सेना के अफसरों की सीमा क्षेत्र में आवाजाही दिखाई दी है। जम्मू क्षेत्र की सारी बीएसएफ चौकियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।

पिछले गुरुवार से जम्मू सीमा क्षेत्र में जारी पाक फायरिंग में पांच सुरक्षाकर्मियों की शहादत समेत 13 भारतीयों की मौत हो चुकी है। 60 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। 19 सेक्टरों के 120 गांव प्रभावित पाक गोलाबारी से 19 सेक्टरों के 120 से अधिक गांव प्रभावित हैं। सीमावर्ती क्षेत्रों में स्कूल बंद हैं और करीब 80 हजार लोग घर छोड़कर अपने रिश्तेदारों या प्रशासन द्वारा बनाए गए कैंपों में चले गए हैं।

पाकिस्तान ने रामगढ़, अरनिया, गजनसू, अखनूर व मढ़ सेक्टरों में रात भर गोलाबारी की। अखनूर सेक्टर में सुबह करीब नौ बजे तक गोलाबारी होती रही। अरनिया सेक्टर में सुबह स्टाप टू पोस्ट पर सीमा सुरक्षा बल की 62वीं बटालियन का जवान अरुण वर्मा घायल हो गया। पंपोर में सैन्य काफिले पर हमलाश्रीनगर।

सोमवार को जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित पंपोर में सैन्य काफिले पर ग्रेनेड हमला किया, जिसमें एक नागरिक घायल हो गया। धमाके में पांच वाहनों को भी क्षति पहुंची है। इस बीच, लस्सीपोरा (पुलवामा) में भी आतंकियों ने एक पुलिस चौकी पर हमला किया, लेकिन कोई नुकसान नहीं हुआ और आतंकियों को उल्टे पांव भागना पड़ा।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।