कश्मीर में घुसपैठ की दो कोशिशें नाकाम, चार आतंकवादी ढेर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कश्मीर में घुसपैठ की दो कोशिशें नाकाम, चार आतंकवादी ढेर

NULL

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा के समीप सेना ने आज सुबह घुसपैठ की दो कोशिशें नाकाम कर दी तथा इस दौरान सैन्य कार्रवाई में चार आतंकवादी मारे गये। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने यूनीवार्ता को बताया कि बारामूला जिले में नियंत्रण रेखा के पास तैनात जवानों को रामपुर सेक्टर में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से घुसपैठ की कोशिश किये जाने की जानकारी मिली।

जवानों ने आतंकवादियों को आत्मसमर्पण के लिए कहा लेकिन आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। कर्नल कालिया ने बताया कि सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की। सेना के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गये। उन्होंने बताया कि अतिरिक्त सुरक्षा बलों को घटनास्थल के आसपास तैनात किया गया है। फरार आतंकवादियों की तलाश के लिए व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस बीच कुपवाड़ा के तंगधार सेक्टर में नियंत्रण रेखा की निगरानी कर रहे जवानों को तड़के बालखादिया चौकी के पास सीमा के अंदर आतंकवादियों के घुसपैठ करने की भनक लगी।

सेना की कार्रवाई में एक आतंकवादी मारा गया। सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की खोज में गहन तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। कर्नल कालिया ने बताया कि मारे गये आतंकवादी के पास दो हथियार बरामद किये गये हैं। उन्होंने बताया कि तंगधार के घने जंगलों में अब भी अभियान जारी है। गौरतलब है कि रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने नियंत्रण रेखा पर सुरक्षा की समीक्षा करने के लिए हाल ही में कुपवाड़ा के अग्रिम इलाकों का दौरा किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15 − five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।