कश्मीर घाटी को देश के अन्य हिस्सों से जोड़ने वाले श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर चट्टानें गिरने के कारण आज यातायात स्थगित कर दिया है। इस घटना में दो वाहन क्षतिग्रस्त हो गए लेकिन इन वाहनों के सभी यात्रियों को सकुशल बचा लिया गया।
यातायात विभाग के एक अधिकारी ने बताया, ‘हमने रामबन के नजदीक पंथियाल में चट्टानें गिरने के कारण तीन सौ किलोमीटर लंबे श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात स्थगित कर दिया।’ उन्होंने बताया कि आज अपराह्न तीन बजकर 50 मिनट पर बारिश के कारण पंथियाल में राजमार्ग पर चट्टानें गिरी जिसके कारण एक मिनी बस तथा एक कैब क्षतिग्रस्त हो गई।
उन्होंने कहा,’ दुर्घटना के शिकार दोनों वाहनों के सभी यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया गया।’ उन्होंने बताया कि राजमार्ग की मरम्मत का जिम्मा संभालने वाले सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने तत्काल अत्याधुनिक मशीनों तथा कामगारों की मदद से सड़क पर पड़ मलबे को हटाया।
उन्होंने कहा,’बीआरओ और राजमार्ग के विभिन्न स्थानों पर तैनात अधिकारियों की इजाजत मिलने के बाद ही यातायात की अनुमति दी जाएगी।’
हमारी मुख्य खबरों के लिए यहां क्लिक करे।