शीर्ष सैन्य कमांडर ने कहा : कश्मीर में संघर्ष विराम उल्लंघन की घटनाओं में आई कमी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शीर्ष सैन्य कमांडर ने कहा : कश्मीर में संघर्ष विराम उल्लंघन की घटनाओं में आई कमी

सेना के एक शीर्ष कमांडर ने सोमवार को कहा कि कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास स्थिति

सेना के एक शीर्ष कमांडर ने सोमवार को कहा कि कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास स्थिति पूरी तरह काबू में है क्योंकि इस साल संघर्ष विराम उल्लंघन की घटनाओं में कमी आई है और घुसपैठ की घटनाओं में भी काफी हद तक कमी देखी गई। हालांकि, श्रीनगर स्थित चिनार कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग, लेफ्टिनेंट जनरल बीएस राजू ने यह भी कहा कि एलओसी के उस पार से अब भी करीब 300 आतंकवादी यहां घुसने की फिराक में हैं। 
मध्य कश्मीर के बडगाम जिले में एक कार्यक्रम से इतर राजू ने संवाददाताओं से कहा, ” एलओसी पर स्थिति नियंत्रण में है। यद्यपि, संघर्ष विराम उल्लंघन के मामले सामने आते हैं लेकिन इनकी संख्या में कमी आई है। हमें खुशी है कि इस साल हमने घुसपैठ को रोकने में काफी हद तक सफलता प्राप्त की है।” कश्मीर के हालात को लेकर राजू ने कहा कि घाटी में शांति का माहौल है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।