जम्मू-कश्मीर कुलगाम मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर, 5 नागरिकों की मौत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जम्मू-कश्मीर कुलगाम मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर, 5 नागरिकों की मौत

सेना ने इलाके को चारों ओर से घेर लिया है। दोनों ओर से जबर्दस्त फायरिंग हो रही है।

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आज सुबह आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई है। जम्मू कश्मीर में श्रीनगर के कुलगाम में लारू के समीप रविवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच जारी मुठभेड़ स्थल पर एक विस्फोट होने से पांच नागरिकों की मौत हो गयी और कई अन्य घायल हो गये।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इस क्षेत्र को सुरक्षा बलों ने घेर रखा था और आतंकवादियों तथा सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड जारी थी। तीनों आतंकवादी एक घर में छिपे थे। इसी दौरान वहां अनेक लोग एकत्र हो गए और अचानक एक जोरदार विस्फोट हुआ जिसकी चपेट में आकर कईं लोग बुरी तरह घायल हो गए।

इन सभी को अस्पताल ले जाया जा रहा था और इनमें से तीन की रास्ते में ही मौत हो गई। विस्फोट में घायल अन्य लोगों को श्रीनगर रेफर कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि विस्फोट के कारणों का पता नहीं चल पाया है। इस मुठभेड में तीन आतंकवादी मारे गए हैं और दो जवान घायल हुए हैं। इस बीच एक पुलिस प्रवक्ता ने ट्वीट कर कहा, ‘सुरक्षा बलों ने लोगों से अपील की थी कि वे मुठभेड़ वाली जगह पर ना आएं लेकिन लोगों ने सुरक्षा बलों की अपील को अनसुना कर दिया और वे वहां पहुंच गए। इस दौरान जोरदार विस्फोट होने से कईं लोग घायल हो गए।

सूचना पर कार्रवाई करते हुए रविवार सुबह इस इलाके में सेना की राष्ट्रीय राइफल्स, जम्मू-कश्मीर पुलिस की एसओजी और केंद्रीय रिजर्व पुलिस के जवानों ने बड़ा तलाशी अभियान शुरू किया। पुलिस ने कहा, ‘घेराबंदी को देख आतंकवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी जिसमें दो जवान घायल हो गए। घायल जवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इलाके के एक घर में दो से तीन आतंकवादियों के छिपे होने की संभावना है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sixteen − one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।