राजनाथ ने की हाई लेवल मीटिंग - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राजनाथ ने की हाई लेवल मीटिंग

NULL

जम्मू & कश्मीर के कश्मीर घाटी के अनंतनाग जिले में अमरनाथ यात्रियों से भरी बस पर कल आतंकवादियों ने बड़ा हमला किया जिसमें 7 यात्रियों की मौत हो गयी और 19 से ज्यादा घायल हो गए ।

1555521348 jk security

इस को लेकर केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज अपने आवास पर उच्चाधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें हमले के बाद उत्पन्न स्थिति के सभी पहलुओं की समीक्षा की गयी। बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, खुफिया एजेन्सियों के प्रमुखों और होम मिनिस्ट्री के वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया। केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि अमरनाथ यात्रियों पर हमला आतंक की कायराना हरकत है। और यह अच्छी बात है कि आतंकवाद के खिलाफ पूरा देश एकजुट है।

1555521349 amarnath meeting

केन्द्रीय गृहमंत्री ने बताया कि अमरनाथ यात्रियों पर आतंकवादी हमले की जम्मू & कश्मीर के सभी वर्गों के लोगों ने एक स्वर में कड़ी निंदा की है जिससे पता चलता है कि जम्मू & कश्मीर में कश्मीरीयत अभी भी जिन्दा है।

1555521349 jk security2

केन्द्रीय गृहमंत्री बताया कि जम्मू & कश्मीर के लोगों ने अमरनाथ यात्रियों पर हमले की कड़ी निंदा की है। इससे यह भी पता चलता है कि राज्य में अभी कश्मीरीयत पूरी तरह जिन्दा है। राजनाथ सिंह ने मंत्रालय में कश्मीर मामलों के प्रभारी को तुरंत श्रीनगर रवाना होने का निर्देश दिया है। उन्होंने केंद्र और राज्य में सभी अधिकारियों को हमले से प्रभावित लोगों की हर संभव मदद करने का निर्देश दिया है। घायलों के समुचित उपचार की भी व्यवस्था की गयी है।

1555521349 amarnath attack4

अमरनाथ यात्रियों के जत्थों की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालने वाली सेंट्रल रिज़र्व पुलिस फाॅर्स के डायरेक्टर जनरल आर आर भटनागर और मिलिट्री चीफ जनरल बिपिन रावत भी श्रीनगर गये हैं। इस बीच, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने PM मोदी को हमले के बाद हुई उच्चस्तरीय बैठक में किये गये विचार- विमर्श से अवगत कराया।

1555521350 amarnath yatra1

केंद्र ने अमरनाथ यात्रियों की सुरक्षा की स्थिति का आकलन करने के लिए हंसराज गंगाराम अहीर के नेतृत्व में एक दल श्रीनगर भेजने का भी निर्णय लिया है। गृहमंत्री ने जम्मू & कश्मीर के राज्यपाल एन एन वोहरा और मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से भी स्थिति की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seventeen − 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।