जैश ने ली औरंगजेब की हत्या की ‌‌‌जिम्मेदारी, जारी किया अपहरण का वी‌डियो - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जैश ने ली औरंगजेब की हत्या की ‌‌‌जिम्मेदारी, जारी किया अपहरण का वी‌डियो

NULL

जम्मू के पुलवामा से राष्ट्रीय रायफल्स 44 के जवान औरंगजेब को गुरुवार को अगवा कर लिया गया था। जब वो छुट्टी पर अपने घर जा रहे थे। उसके बाद दोपहर को उनका गोलियों से छलनी शरीर जंगलों में मिला था। औरंगजेब की हत्या की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद ने ली है। साथ ही आतंकी संगठन जैश ने औरंगजेब को अगवा करने का वीडियो भी जारी किया है। वीडियो में रायष्ट्रीय रायफल्स का जवान औरंगजेब एक पेड़ के नीचे बैठे दिख रहे हैं। उनसे वहां मौजूद कुछ लोग संभवत: वो जैश के वही आतंकी हैं जिन्होंने औरंगजेब को अगवा किया था। वो लोग औरंगजेब से तरह तरह के सवाल कर रहे हैं।

इस वीडियो में शहीद जवान आतंकियों के सवाल का बेबाकी से जवाब दे रहे हैं। आतंकी उनसे पूछता कि तुम मेजर शुक्ला के गार्ड हो इस पर औरंगजेब हां में जवाब देते हैं।

कौन हैं मेजर शुक्ला?
बता दें मेजर शुक्ला के नेतृत्व वाली टीम ने आतंकी समीर अहमद भट उर्फ ‘समीर टाइगर’ का एनकाउंटर किया था। समीर अहमद भट उर्फ ‘समीर टाइगर’ वही आतंकी है जिसने एक वीडियो मैसेज भेज कर सेना के मेजर शुक्ला को चुनौती दी थी कि मां का दूध पिया है तो सामने आओ, लड़ो. इस वीडियो के 24 घंटे भीतर ही मेजर शुक्ला ने समीर टाइगर को मौत के घाट उतार दिया।

समीर टाइगर 6 मई 2016 को हिज्बुल मुजाहिदीन में शामिल हुआ था और बुरहान वानी के ग्रुप में रहकर वो बुरहान का दाहिना हाथ बन गया था। जुलाई 2016 में बुरहान वानी के एनकाउंटर के बाद समीर टाइगर को कश्मीर के पोस्टर ब्वॉय के रूप में पेश किया गया। समीर टाइगर पर 10 लाख रुपये का इनाम था। फरवरी में श्रीनगर के अस्पताल से आतंकी नावेद को फरार कराने में भी समीर टाइगर का हाथ था। सुरक्षाबलों पर भी कई बार समीर टाइगर हमला कर चुका है।

वीडियो में आतंकी और शहीद जवान के बीच क्या बातचीत हुई?
आतंकी- क्या नाम है तेरा?
शहीद औरंगजेब- मेरा नाम औरंगजेब
आतंकी- बाप का क्या नाम है?
शहीद औरंगजेब- मोहम्मद हनीफ
आतंकी- किधर रहता है ?
शहीद औरंगजेब- पुंछ रहता हूं
आतंकी- ड्यूटी किधर है ?
शहीद औरंगजेब- शालीमार, पुलवामा, शालीमार कैंप
आतंकी- किसके साथ था तू, शुक्ला के साथ
शहीद औरंगजेब- हां
आतंकी- क्या ड्यूटी है तेरी ?
शहीद औरंगजेब- मैं सिपाही, एक तरह से जो पोस्ट पर ड्यूटी देता है
आतंकी- तो शुक्ला का गार्ड भी तू ही है
शहीद औरंगजेब- हां
आतंकी- उसके साथ ऑपरेशन में तू ही जाता है ना
शहीद औरंगजेब- हां
आतंकी- मोहम्मद भाई के एनकाउंटर में तू ही था
शहीद औरंगजेब- मोहम्मद रफी ?
आतंकी- हां मोहम्मद रफी, तलहा
शहीद औरंगजेब- हां मैं ही था
आतंकी- तो तलाह लोगों का एनकाउंटर तूने किया
शहीद औरंगजेब- जी
आतंकी- लास्ट एनकाउंटर भी तूने किया था, जसीम का
शहीद औरंगजेब- नहीं
आतंकी- किसने किया
शहीद औरंगजेब- मेरे हाथ में लग गई थी
आतंकी- क्या लग गया था
शहीद औरंगजेब- मेरा हाथ टूट गया था, अंगूठा टूट गया

 

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।