पाक के साथ मुद्दों के समाधान के लिए बातचीत ही एकमात्र रास्ता : महबूबा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पाक के साथ मुद्दों के समाधान के लिए बातचीत ही एकमात्र रास्ता : महबूबा

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने रविवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने रविवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को किये गए फोन का स्वागत करते हुए कहा कि दोनों देशों के बीच मुद्दों के समाधान के लिए बातचीत ही एकमात्र रास्ता है । विदेश मंत्रालय ने बताया कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने मोदी को फोन कर उनकी जबरदस्त जीत के लिए उन्हें बधाई दी । 
महबूबा ने ट्वीट किया, ‘‘स्वगतयोग्य कदम। भारत और पाकिस्तान के बीच लंबे समय से लंबित मुद्दों के समाधान के लिए बातचीत ही एकमात्र रास्ता है ।’’ मंत्रालय ने बताया कि बालाकोट हवाई हमले के बाद दोनों नेताओं के बीच हुई बातचीत में मोदी ने खान से कहा कि क्षेत्र में शांति, प्रगति और समृद्धि के लिए सहयोग को बढ़ावा देने के लिए विश्वास स्थापित करना और आतंकवाद तथा हिंसा से मुक्त वातावरण बनाना आवश्यक है । 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 + 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।