'जो हिंदू हित की बात करेगा, वही देश पर राज करेगा' : स्वामी राजेश्वरानंद - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘जो हिंदू हित की बात करेगा, वही देश पर राज करेगा’ : स्वामी राजेश्वरानंद

स्वामी राजेश्वरानंद महाराज ने गुरुवार को मीडिया एजेंसी से बातचीत के दौरान बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे

स्वामी राजेश्वरानंद महाराज ने गुरुवार को मीडिया एजेंसी से बातचीत के दौरान बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों की निंदा की और कहा कि अब समय आ चुका है कि हिंदुओं की हितों पर बात की जाए। अब तक हम अन्य धर्मों पर कई बार बात कर चुके हैं। लेकिन, अब सत्ता में वही रहेगा, जो हिंदू हित की बात करेगा। स्वामी राजेश्वरानंद महाराज ने कहा, “बांग्लादेश में हिंदुओं पर जो अत्याचार हो रहे हैं, उन्हें विस्तार से बताने की जरूरत नहीं है। बांग्लादेश में सरकार का तख्तापलट हो गया था। शेख हसीना की बात करें तो उन्होंने दुनिया में 152 मुस्लिम बहुल देश होने के बावजूद सबसे पहले भारत आने का फैसला किया था। भारत आने के उनके निर्णय का सम्मान और आतिथ्य के साथ स्वागत किया गया।

jammu 1

बांग्लादेश में इस्कॉन के प्रमुख गिरफ्तार

उन्होंने आगे कहा, “बांग्लादेश में हमारे इस्कॉन के प्रमुख को गिरफ्तार कर लिया गया। यह कदम बांग्लादेश सरकार की निरंकुश शैली दर्शाता है। यही नहीं, उन्हें जमानत देने से भी साफ इनकार कर दिया गया। स्वामी राजेश्वरानंद ने कहा, “अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को कुंभकर्ण जैसी नींद से जगाना होगा और इसके लिए हमें व्यापक स्तर पर विरोध प्रदर्शन करना होगा, जो हिंदू हित की बात करेगा, वही देश पर राज करेगा। इस्लाम या अन्य धर्म की बहुत बातें हो चुकीं।

लगातार हिंदू समुदाय पर हो रहे हमले

उन्होंने कहा कि अब बात हिंदू और हिंदुओं की होगी। हिंदुस्तान में रहकर हमें राम मंदिर भीख में मांगनी पड़ रही है। आखिर यह हम कैसी स्थिति को जन्म दे रहे हैं। हिंदुस्तान में रहकर हमें सनातन धर्म की मांग करनी पड़ रही है। राहुल गांधी और महबूबा मुफ्ती को अपनी कुंभकर्ण-सी नींद से जागना होगा। अगर वे हिंदुओं के हितों के बारे में नहीं सोचेंगे तो वे कभी सत्ता में आने का सपना भी नहीं देखेंगे। उल्लेखनीय है कि बांग्लादेश में लगातार हिंदू समुदाय पर हमला किया जा रहा है। उनके धार्मिक स्थलों को तहस-नहस किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।