शुजात बुखारी का हत्यारा नवीद आतंकवादी के जनाजे में बंदूक से सलामी देता नजर आया - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शुजात बुखारी का हत्यारा नवीद आतंकवादी के जनाजे में बंदूक से सलामी देता नजर आया

NULL

श्रीनगर : जाने-माने जर्नलिस्ट और जम्मू-कश्मीर के मशहूर अखबार ‘राइज़िंग कश्मीर’ के एडिटर शुजात बुखारी की हत्या का आरोपी और फरवरी में पुलिस कस्टडी से फरार हुआ पाकिस्तान का टॉप आतंकवादी नवीद जट्ट जम्मू-कश्मीर को शोपियां में शनिवार को एक आंतकवादी के जनाजे में दिखा। बता दें कि नवीद जट्ट वही आतंकी है, जो फरवरी में अस्पताल में इलाज के दौरान पुलिस हिरासत से नाटकीय तरीके से फरार हुआ था। नवीद लश्कर ए तैयबा का वांछित आतंकवादी है। आतंकी नवीद उस आतंकी के अंतिम संस्कार में शामिल हुआ था, जो शोपियां जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया था।

वकार अहमद शेख उन पांच आंतिकयों में शामिल था, जिसे शुक्रवार और शनिवार को श्रीनगर से 55 किलोमीटर की दूरी पर स्थित शोपियां में एक ऑपरेशऩ के दौरान सुरक्षाबलों ने मार गिराया था। एनकाउंटर में मारे गये ये सभी आतंकी लश्कर-ए-तैयब्बा, अल बदर और हिजबुल मुजाहिद्दीन आतंकी संगठन से जुड़े थे। शोपियां के मलिकगुंड गांव में वकार अहमद शेख के अंतिम संस्कार में जट द्वारा उसे बंदूक से सलामी देने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर नजर आई।

आंतकी जट छह फरवरी को पुलिस हिरासत से उस समय फरार हो गया था जब उसे मेडिकल जांच के लिए यहां श्री महाराज हरि सिंह अस्पताल ले जाया गया था। अस्पताल में गोलीबारी में दो पुलिसकर्मियों की मौत हुई थी। उस पर पत्रकार शुजात बुखारी की हत्या का भी आरोप है जिनकी 14 जून को यहां प्रेस एंक्लेव में उनके कार्यालय के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

पाकिस्तान के मुल्तान का रहने वाला आतंकी नवीद जट्ट पहली बार 2014 में कुलगाम में गिरफ्तार हुआ था। वह राज्य में कई हत्याओं का आरोपी है। वह पाकिस्तान स्थित लश्कर ए तैयब्बा के इशारों पर काम करता है।

गौरतलब है कि शुजात बुखारी श्रीनगर के जाने-माने पत्रकारों में से एक थे। उन्हें घाटी के बारे में अच्छी जानकारी थी और लोकतंत्र समर्थक थे। लोगों का कहना है कि उनकी उदारवादी सोच ही सबको रास नहीं आती थी। शुजात बुखारी ने दुनिया के कई प्रतिष्ठित मीडिया संगठनों के लिए कॉलम लिखे थे। वह राइजिंग कश्मीर के एडिटर-इन-चीफ थे. शुजात ने कश्मीर टाइम्स से अपना करियर की शुरु किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।