सरकार ने कहा- जम्मू कश्मीर में 2020 से अब तक कुल 9 कश्मीरी पंडितों की हुई हत्या - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सरकार ने कहा- जम्मू कश्मीर में 2020 से अब तक कुल 9 कश्मीरी पंडितों की हुई हत्या

सरकार ने बुधवार को राज्यसभा में कहा कि आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर में 2020 से नौ कश्मीरी पंडितों की

सरकार ने राज्यसभा में बुधवार को एक आकड़ा साझा करते हुए बताया कि जम्मू कश्मीर में 2020 से अब तक कुल 9 कश्मीरी पंडितों की कथित तौर से हत्या कर दी गई है। 
मंत्री ने कश्मीरी पंडित पर कही यह बात 
गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने एक सवाल के लिखित जवाब में उच्च सदन को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 2022 और 2021 में चार-चार कश्मीरी पंडित मारे गए जबकि 2020 में एक कश्मीरी पंडित आतंकवाद का शिकार हुआ।
जम्मू कश्मीर में अल्पसंख्यकों की हत्या; कश्मीरी पंडितों को 1990 के आतंकी  दौर के दोहराव की आशंका
राय ने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि गृह मंत्रालय ने जम्मू-कश्मीर में पिछले तीन साल में सुरक्षा पर करीब 2,815 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। उन्होंने कहा कि 2019-20 में 1,267 करोड़ रुपये, 2020-21 में 611 करोड़ रुपये और 2021-22 में 936 करोड़ रुपये खर्च किए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।