कांग्रेस ने पीडीपी-भाजपा सरकार पर लगाया आरोप , कहा - गठबंधन सरकार आतंकवादियों के प्रति अख्तियार कर रही है नरम रवैया - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कांग्रेस ने पीडीपी-भाजपा सरकार पर लगाया आरोप , कहा – गठबंधन सरकार आतंकवादियों के प्रति अख्तियार कर रही है नरम रवैया

NULL

जम्मू & कश्मीर में आतंकवाद को लेकर आज कांग्रेस ने आज आरोप लगाया कि जम्मू कश्मीर में सत्तारुढ़ पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी और भारतीय जनता पार्टी की गठबंधन सरकार आतंकवादियों के प्रति नरम रवैया अख्तियार कर रही है।

कांग्रेस प्रवक्ता शोभा ओझा ने यहां पार्टी मुख्यालय में मीडिया कहा कि देश की सुरक्षा एवं एकता के लिए कांग्रेस हमेशा चिंतित रहती है और इसके लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व गृह मंत्री पी. चिदंबरम का समर्थन करते हुए कहा कि मौजूदा केंद्र और राज्य सरकार को आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कदम उठाने चाहिए।

कांग्रेस प्रवक्ता शोभा ओझा ने आरोप लगाया कि जम्मू कश्मीर में पीडीपी-भाजपा सरकार आतंकवादियों के प्रति नरम रवैया अपना रही है जिसके कारण आतंकी गतिविधियों में इजाफा हो रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य में हर हालत में शांति स्थापित होनी चाहिए और इसके लिए सरकार को हर संभव कदम उठाने चाहिए।

इससे पहले कांग्रेस नेता चिदंबरम ने जम्मू-कश्मीर मसले पर चिंता जाहिर करते हुए सीमापार से हो रहे संघर्षविराम उल्लंघन और पुलवामा में आतंकी हमले को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा था।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 + 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।