जम्मू – कश्मीर भाजपा ने शोपियां में एक स्कूल बस पर हुए पथराव की घटना की निंदा की है। इस पथराव में दूसरी कक्षा का एक छात्र घायल हो गया था। भाजपा ने कहा कि इस घटना ने उन लोगों की कलई खोल दी जो पथराव करनेवालों का समर्थन कर रहे थे। दक्षिणी कश्मीर के शोपियां जिले में कल सुबह 35 छात्रों को ले जा रही एक स्कूल बस पर पथराव की घटना हुई थी।
जम्मू – कश्मीर में भाजपा के प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने कहा , “ छोटे , मासूम स्कूली छात्रों पर पथराव करना और उन्हें निशाना बनाने को किसी तरह न माफ किया जा सकता है और न ही इस पर स्पष्टीकरण दिया जा सकता है। हम इसकी निंदा करते हैं। इस कृत्य ने उन लोगों को उजागर कर दिया जो पथराव करनेवालों का समर्थन करते हैं। ”
उन्होंने जोर देते हुए कहा कि राज्य सरकार , पुलिस और अन्य कानून एजेंसियां दोषियों की पहचान करें और छोटे बच्चों को न्याय दिलाएं जिनका पथराव करनेवालों से कोई लेना – देना नहीं है।
उन्होंने कहा कि पथराव करनेवालों ने मानवीय मूल्यों की सारी सीमाएं लांघ दी हैं और एक दम अंधे बनकर वही कर रहे हैं जो उनके आका उन्हें करने को कह रहे हैं।
खन्ना ने कहा , “ यह घटना उन लोगों की आंखें खोलनी वाली है जो हमेशा सुरक्षा बलों पर ऊंगलियां उठाते हैं। सुरक्षा बल हमेशा पथराव कर रहे इन कुंठित लोगों का आसान निशाना होते हैं। ”
24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे।