PAK की खामोशी के पीछे रची जा रही बड़ी साजिश, कर रहा है युद्ध की तैयारी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

PAK की खामोशी के पीछे रची जा रही बड़ी साजिश, कर रहा है युद्ध की तैयारी

NULL

सीमा पर पाकिस्तान की ओर से पिछले कुछ दिनों से भारी गोलाबारी के बाद अचानक शांति हो गई है। सूत्रों के मुताबिक , इस शांति के पीछे पाक की गहरी साजिश हो सकती है। आशंका जताई जा रही है कि पाकिस्तान युद्ध की तैयारी कर रहा है। पाकिस्तान की सेना क्षतिग्रस्त बंकरों की मरम्मतकर रही है और उन्होंने अपने तोपखाने भी बॉर्डर के निकट ही तैनात करने शुरू कर दिए हैं।

यही नहीं, पाकिस्तानी सेना सीमा पर अधिक संख्या में जवानों की तैनाती कर रही है। तैयारी पूरी हो जाने पर पाकिस्तानी सेना की ओर से जोरदार गोलाबारी और फायरिंग शुरू होने की सम्भावना है । अक्सर 26 जनवरी और 15 अगस्त पर पाकिस्तान की ओर से ऐसी हरकतें होती रही हैं।

आपको बता दे कि भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना का आइबी के साथ एलओसी पर भी काफी नुकसान हुआ है। पाकिस्तानी सेना की कई चौकियों के साथ-साथ उसके कई बंकर भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। अब पाकिस्तानी सेना गोलाबारी बंद करके इन बंकरों व चौकियों को फिर से तैयार कर रही है, ताकि फिर से इन चौकियों व बंकरों से भारतीय सैन्य चौकियों के साथ साथ रिहायशी क्षेत्रों को निशाना बनाया जा सके।

सीमा के करीब पहले से ही पाकिस्तानी सेना ने अपनी तोपों को तैनात कर रखा है, लेकिन अब इनको और आगे किया जा रहा है। गोलाबारी के दौरान इन तोपों को एक जगह से दूसरी जगह तक ले जाने में पाकिस्तानी सेना का नुकसान हो रहा था और भारतीय सेना द्वारा दागे जा रहे गोले सीधे पाकिस्तानी सेना के जवानों के ऊपर गिर रहे थे।

आंकड़ों पर गौर करें तो पिछले दो वर्षो के दौरान जम्मू-कश्मीर में कानून एवं व्यवस्था, आतंकी घटनाओं और सीमा पर गोलीबारी में 196 लोग मारे गए हैं। इस अवधि में भारतीय सना ने 363 आतंकियों को ढेर किया है। सरहदों और राज्य के भीतर ड्यूटी के दौरान 2016 में 82 और 2017 में 80 सुरक्षा बल के जवान व पुलिसकर्मी शहीद हो चुके हैं।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।