Jammu And Kashmir में आतंकियों ने की 2 विलेज डिफेंस गार्ड की हत्या, जैश-ए-मोहम्मद ने पोस्ट की शवों की फोटो - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Jammu and Kashmir में आतंकियों ने की 2 विलेज डिफेंस गार्ड की हत्या, जैश-ए-मोहम्मद ने पोस्ट की शवों की फोटो

Jammu and Kashmir News: जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के हमले बढ़ते जा रहे हैं। आतंकियों ने पिछले सात दिनों

Terrorists Attack : जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिला अंतर्गत अधवारी इलाके में गुरुवार को आतंकियों ने 2 विलेज डिफेंस गार्ड को अगवा कर मार डाला। पुलिस ने बताया कि मुंजला धार जंगल में मवेशियों को चराने गए विलेज डिफेंस गार्ड को गोली मार दी। इसके बाद जवानों ने आतंकियों को ढूंढने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया। फिलहाल आतंकियों की कोई जानकारी हासिल नहीं हो सकी है। मृतकों की शिनाख्त ओहली-कुंतवाड़ा के विलेज डिफेंस गार्ड नजीर अहमद और कुलदीप कुमार के रूप में हुई है। हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के कश्मीर टाइगर्स ग्रुप ने ले ली है। कश्मीर टाइगर्स ने सोशल मीडिया पर डिफेंस गार्ड के शवों की तस्वीरें शेयर की। इस तस्वीर में दोनों के मुंह से खून बह रहा था। दोनों की आंखों में पट्टी भी बंधी थी। कश्मीर टाइगर्स ने पोस्ट में लिखा-कश्मीर की आजादी तक जंग जारी रहेगी।

मुजाहिद्दीन का पीछा कर रहे थे, इसलिए मार डाला: कश्मीर टाइगर्स ग्रुप

कश्मीर टाइगर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा-दोनों विलेज डिफेंस गार्ड कश्मीर टाइगर्स के मुजाहिद्दीन का पीछा कर रहे थे। मुजाहिद्दीन ने दोनों गार्ड को पकड़ कर मार डाला। आगे लिखा-कश्मीर टाइगर्स का रिकॉर्ड देख सकते हैं। हमने कभी कॉमन हिंदू को नहीं मारा है। हम इंडियन आर्मी के विरुद्ध लड़ रहे हैं। देखा जा रहा कि कुछ लोग विलेज डिफेंस गार्ड ज्वाइन कर इंडियन आर्मी का टूल बनना चाह रहा। उन्हें आज की घटना से सबक लेना चाहिए।

CM अब्दुल्ला ने की निंदा

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और जेकेएनसी के अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला ने विलेज डिफेंस गार्ड की हत्या की निंदा की। उन्होंने कहा कि इस तरह की बर्बर हिंसा की घटनाएं जम्मू-कश्मीर में शांति के लिए बाधा बनी हुई हैं। वहीं, एलजी मनोज सिन्हा ने कहा कि किश्तवाड़ हमले की निंदा करने के लिए कोई शब्द पर्याप्त नहीं है। मैं इस कायरतापूर्ण हमले में शहीद वीर सपूतों के परिवारों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता हूं।

बारामूला में सेना और आतंकियों में मुठभेड़

उधर, बारामूला के सोपोर में सेना के जवानों ने आतंकियों के साथ मुठभेड़ हुई। सेना के चिनार कॉर्प्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बताया कि बारामूला के सोपोर अंतर्गत पानीपुरा इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने सेना पर फायरिंग की, जिसके जवाब में जवानों ने भी काउंटर फायरिंग की।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI‘ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twelve − ten =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।